ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस महकमे में कोरोना का खतरा- मुंबई, दिल्ली में सैकड़ों संक्रमित

महाराष्ट्र में अब तक 1666 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते देशभर के लोग घरों से काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी वॉरियर्स हैं, जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस के जवान भी दिन रात ऐसे ही फ्रंटलाइन में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कुल 1666 जवान संक्रमित हो चुके हैं और 18 पुलिसकर्मियों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली में भी करीब 250 जवान कोरोना संक्रमित हैं और एक कॉन्स्टेबल की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में महामारी के बीच ड्यूटी पर डटे पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की वजह से समस्या बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की पांच कंपनियां मुंबई पहुंच गई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने 20 टुकड़ियों की मांग की थी, जिसमें 9 अब तक मिल चुकी हैं, कम पुलिसबल की वजह से पूरी फोर्स पर दबाव बढ़ रहा है.

कोरोना से जंग में परिवार से भी दूरी

कोरोना से लड़ने वाले ये फ्रंटलाइन वॉरियर्स फिलहाल दो मोर्चो पर जंग लड़ रहे हैं. इन्हें पहले अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर दिनभर ड्यूटी करनी होती है, लेकिन शाम होते ही ये लोग अपने परिवार के करीब भी नहीं जा सकते. डर ये है कि कहीं बच्चों और परिवार को संक्रमण न हो जाए. कई पुलिसकर्मियों ने ऐसे में परिवार से भी दूरी बना ली है.

ऐसे में मानसिक और शारीरिक तौर पर संतुलन बनाना काफी मुश्किल है, लेकिन जवान लगातार इस महामारी के सामने सीना तानकर खड़े हैं. मुंबई और नाशिक विभाग में सबसे ज्यादा पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

लेकिन अब सरकार की भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि, लगातार जान हथेली पर रखकर लड़ने वाले इन जवानों के लिए जरूरी कदम उठाए. हम आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र सरकार पुलिस के जवानों के लिए क्या-क्या कर रही है.

मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि, सरकार की तरफ से हर प्रकार की मदद की जा रही है-

जवान वाकई में इस संकट के दौर में बहुत मेहनत कर रहे है. जवानों के लिए पुलिस विभाग और सरकार की तरफ से हर प्रकार की मदद की जा रही है. जो भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं उनका पूरा खर्च सरकार और पुलिस विभाग उठा रही है.
नवल बजाज , मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर

उन्होंने आगे कहा कि, पुलिसकर्मियों की मदद के लिए कई संस्था आगे आई है. जवानों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है. सेफ्टी के लिए उन्हें PPE किट, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है.

महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों को क्या सुविधाएं?

  • 50 लाख रुपये का 16 लाख लीटर सैनिटाईजर मुंबई के पुलिस स्टेशनों में उपलब्ध कराया गया है
  • 58 लाख रुपये के डिस्पोसेबल मास्क, कॉटन मास्क, N-95 मास्क दिए गए हैं
  • 50 लाख रुपये की फेस शील्ड, हैंड ग्लव्ज, PPE किट मुहैया कराई गई है
  • 14 लाख लीटर मिनरल वॉटर भी पहुंचाया गया है
  • 200 पल्स ऑक्सीमीटर जिसके जरिए समय-समय पर जवान अपने शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा चेक कर सकें
  • शरीर का तापमान चेक करने के लिए, 942 स्मार्ट वॉच पुलिस को उपलब्ध कराई गई हैं

जवानों की इम्युनिटी बढ़ाने पर भी जोर

  • जवानों के लिए 13 हजार हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट उपलब्ध
  • 15 लाख vitamin C,D और zinc की दवा उपलब्ध कराई गई है
  • होम्योपैथी की 11,800 दवा उपलब्ध कराई गई है
  • शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए जवानों को प्रोटीन भी दिया जा रहा है

जवानों का मोराल बढ़ाने और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए संक्रमित जवानो के खाते में 10 हजार रुपये डाले गए हैं. इसके अलावा प्रशंसा पत्र भी सौंपा गया है. जिन जवानों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई है उनके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है. अब सबसे जरूरी बात ये है कि जो लोग दिन-रात कोरोना के ठीक सामने खड़े होकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उनके लिए सरकार को काफी कुछ करने की जरूरत है. वहीं लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो इन वॉरियर्स का दिल से सम्मान करें और उनका हौसला बढ़ाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस की ये है तैयारी

महाराष्ट्र पुलिस की तरह दिल्ली पुलिस भी लगातार कोरोना संकट के बीच ड्यूटी पर तैनात है. यहां भी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से एक कॉन्स्टेबल की जान गई है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) एमएस रंधावा ने क्विंट को बताया कि करीब 250 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया,

“दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. दो और बनकर तैयार हो रहे हैं, जिसके बाद कुल तीन आइसोलेशन सेंटर होंगे. इसके अलावा पुलिस जवानों के लिए अलग से 6 एंबुलेंस बनाई गई हैं. जवानों को सुरक्षा के लिए आयुर्वेदिक किट्स भी मुहैया कराई गई हैं.”
एमएस रंधावा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) दिल्ली पुलिस
महाराष्ट्र में अब तक 1666 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने दफ्तरों में लगाईं प्लास्टिक शीट्स
(फोटो: दिल्ली पुलिस)

दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने बताया कि जवान जल्दी रिकवर हो रहे हैं. अब तक करीब 100 से ज्यादा जवान रिकवर हो चुके हैं. जवानों को सैनिटाइजर जैसी चीजें भी मुहैया कराई जा रही हैं. संक्रमित जवानों के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले कोरोना पॉजिटिव जवानों के लिए एक लाख रुपये की मदद की बात कही गई थी. लेकिन अब लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि अगर दिल्ली पुलिस के किसी जवान की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रुपये देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×