महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Row) को लेकर घमासान जारी है. सुबह से ही प्रदेश में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चीफ राज ठाकरे हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं. राज ठाकरे के आह्वान पर MNS के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. नवी मुंबई में मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद अलग-अलग जगहों से MNS नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई है.
'ये धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है'
राज ठाकरे ने एक बार फिर साफ किया है कि उनका विरोध किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, "ये धार्मिक नहीं, सामाजिक मुद्दा है."
MNS प्रमुख ने कहा, "हम राज्य में शांति चाहते हैं. आप (पुलिस) उन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है. आप (पुलिस) केवल हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मेरा कहना है कि सभी अवैध लाउडस्पीकरों को मस्जिदों से हटा दिया जाना चाहिए, जब तक उन्हें हटा नहीं दिया जाता, हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे."
हिरासत में 250 MNS कार्यकर्ता
राज ठाकरे के आह्वान के बाद MNS के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा बजाने के लिए सड़कों पर उतरे. मुंबई और इससे आसपास के इलाकों में कई जगहों पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. नेरुल में MNS के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इतना ही नहीं यहां लाउड स्पीकर लगाकर जय श्री राम के नारे भी लगाए गए. पुलिस ने 250 से अधिक MNS कार्यकर्ताओं को अब तक हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)