ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिड डे मील:1 लीटर दूध में मिला 1 बाल्टी पानी, 80 बच्चों में बंटा  

सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया. 

Updated
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनपद के चोपन प्रखंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत करीब 80 बच्चों को एक लीटर दूध में बाल्टी भर पानी मिलाकर पिलाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और जिला प्रशासन ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एक शिक्षा मित्र को निलंबित कर दिया है.

0

यह घटना बुधवार को हुई और सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइये द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया. अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और कोटा ग्राम पंचायत के एक ‘शिक्षा मित्र’ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मिड डे मील के मेन्यू के अनुसार बुधवार को हर बच्चे को 150 मिलीलीटर दूध दिया जाना चाहिए. 

इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश ने बताया कि मंगलवार को उनके भाई की तेरहवीं थी इसलिए व्यस्तता के कारण पर्याप्त दूध की व्यवस्था पहले से ही नहीं हो सकी लेकिन बुधवार को वह चार लीटर दूध लाने डाला बाजार गए थे तभी उनकी गैर मौजूदगी में एक लीटर दूध में ही पानी मिलाकर बच्चों को पिला दिया गया.

खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गाय या भैंस का दूध नहीं मिलता है तो बच्चों को टेट्रा पैक का दूध पिलाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भी गुरुवार को विद्यालय पहुंच कर प्रभारी प्रधानाचार्य सहित शिक्षामित्र और बच्चों का बयान लिया. जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी को विद्यालय भेजकर दूध का नमूना भी मंगवाया था.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कल होगा MVA सरकार का फ्लोर टेस्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×