महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला के उरल पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गायगा पेट्रोल डिपो के पास एक प्रेमी जोड़े को कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया. इस युवक को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटते हुए उसका वीडियो भी वायरल किया.
ये घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक लड़की ने बुर्का पहन रखा था. लड़का और लड़की दोनों हिन्दू हैं. यही विवाद का कारण बना.
मोरल पुलिसिंग का मामला
लड़की और उसका बॉयफ्रेंड किसी एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे थे. तब अचानक बीच रास्ते में कुछ युवकों ने इन्हें रोक दिया और लड़के को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. साथ ही लड़की के चेहरे से नकाब हटाकर अपनी पहचान बताने को भी मजबूर किया गया.
वीडियो में देखा गया कि, लड़की हाथ जोड़कर बार-बार युवक को छोड़ देने की गुजारिश कर रही है, लेकिन लड़के को चार-पांच लोग पीटते रहे. आखिरकार कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया और प्रेमी जोड़े को उस हिंसक भीड़ से अलग किया.
पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि इस घटना के शिकार हुए लड़के और लड़की ने अभी तक पुलिस स्टेशन आकर दोषियों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)