मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में मुस्लिम चूड़ी विक्रेता से मारपीट का मामला ठंडा पड़ता ,उससे पहले ही एक और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के देवास जिले में पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड नहीं दिखाने पर एक 45 वर्षीय मुस्लिम फेरीवाले को दो लोगों ने कथित तौर पर पीट दिया.
फेरीवाले से आधार कार्ड दिखाने की मांग
पुलिस ने कहा कि ताजा घटना में, दो अज्ञात व्यक्तियों ने अमलताज गांव के निवासी जहीर खान से अपना आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा, उस समय जब वह देवास शहर से 60 किलोमीटर दूर बरोली रोड पर टोस्ट बेच रहा था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि, जब पीड़ित ने बताया कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है, तो उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे लाठी और बेल्ट से पीटा.
एएसपी ने कहा कि पीड़ित ने बुधवार शाम हाटपिपलिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 294 (गाली देना), 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जहीर खान ने पुलिस को बताया है कि वो दोनों आरोपियों को चेहरे से पहचान सकता है. उसके मुताबिक वो दोनों बोरली गांव के रहने वाले हैं और उनकी तरफ से ही उसे धमकी दी गई है कि वो गांव में दोबारा सामान बेचने नहीं आएगा.
कोई नहीं आया बचाने- पीड़ित
पीड़ित का कहना है कि कोई भी मोहल्ले वाला उसे तब तक बचाने नहीं आया,जब तक कि आरोपी उसे ज्यादा नहीं मारने लगे.
“पहले आधार कार्ड मांगा,नहीं था. फिर पैसा मांगा, 700 रुपए थे छीन लिए...फिर एक ने बेल्ट मारना शुरू कर दिया तो दूसरे ने डंडे से पैर पर. मोहल्ले वाला कोई बचाने नहीं आया,जब तक कि वो ज्यादा नहीं मारने लगे”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)