Murder in MP: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि 23 दिसंबर को ढोढर में जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ पहले मारपीट की और बाद में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे महिला की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भेजा.
इधर, हत्या से नाराज महिला के मायके पक्ष के परिजनों ने जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी का मकान तोड़ने की मांग की.
10 महीने पहले खुदकुशी से पति की हो गई थी मौत
पुलिस के अनुसार, निर्मला के पति प्रकाश की सालाखेड़ी चौराहे के समीप लगभग 10 महीने पहले आत्महत्या से मौत हो गई थी. निर्मला अपने दो बच्चों सहित ससुराल में ही रह रही थी.
महिला का जेठ सुरेश मानता था कि छोटे भाई प्रकाश ने निर्मला की वजह से ही आत्महत्या की थी, इसके चलते वह उससे रंजिश रखता था और सुरेश निर्मला से आए दिन झगड़ा करता था.
पहले रॉड से पीटा, फिर आग लगाने का आरोप
आरोप है कि 23 दिसंबर की दोपहर को सुरेश ने पहले लोहे की रॉड से महिला से मारपीट की और फिर उसे घर से बाहर लेकर आया और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इससे महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामले को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया....
"पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा महिला जल रही है. पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाया. इसके बाद आरोपी जेठ को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है."
पुलिस ने आरोपी जेठ से पूछताछ की है. FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
(इनपुट-अब्दुल वसीम अंसारी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)