उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में रविवार, 12 नवंबर यानी दिवाली (Diwali) की रात बेखौफ बदमाश ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. कृष्णानगर इलाके के मानस नगर में इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या की गई. हत्या के वक्त वहां पर उनकी पत्नी और 10 साल की बेटी भी मौजूद थी. हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया. सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी की तलाश जारी है.
दीपावली की छुट्टी पर घर आए थे इंस्पेक्टर
52 वर्षीय सतीश कुमार सिंह, चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे. वे दीपावली की छुट्टी पर घर आए हुए थे. रविवार की रात उन्होंने लक्ष्मी-गणेश पूजन किया. उस के बाद वह अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर राजाजीपुरम डिनर करने गए थे.
पत्नी के पेट में दर्द होने के वजह से सतीश रात करीब दो बजे परिवार के साथ घर लौट आए. कार से निकलते वक्त किसी अंजान व्यक्ति ने इंस्पेक्टर सतीश को गोली मार दी. पत्नी और बेटी, आनन-फानन में कार से उतरकर सतीश के पास गईं. सतीश खून से लथपथ होकर गिरे हुए थे.
चंद सेकेंड में उनकी आंखें बंद हो गईं. उन्हें इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आंखों के सामने हुई वारदात मां-बेटी के दिल और दिमाग में कैद हो गई. वह दशहत में हैं.
पटाखे की वजह से गोली की आवाज सुनाई नहीं दी
दिवाली होने की वजह से पटाखे की आवाजे भी आ रही थी. ऐसे में गोली चलने की आवाज आसपास के लोग नहीं सुन पाए. सतीश की पत्नी शोभा ने शोर मचाया. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
सतीश की पत्नी शोभा के मुताबिक रात होने के वजह से वो नींद में थी. उन्हें रास्ते में दो बार कार रुकने का एहसास हुआ. उन्हें लगा कि सतीश पान- मसाला खाने के लिए रुके हैं. फिर गन शॉट की आवाज से वह चौंककर उठी. कार का दरवाजा खोलकर बाहर आईं, तो सतीश घर के गेट के सामने जमीन पर लहूलुहान पड़े थे. उन्हें अचानक कुछ समझ में नहीं आया.
उन्होनें आगे बताया कि वह चिल्लाने लगीं और पड़ोसी उनके चिल्लाने पर दौड़ आए. हालांकि, अभी तक उन्होंने बदमाशों को देखे जाने के बारे में कुछ नहीं बताया है. बदमाश किस तरफ भागे, कितनी संख्या में थे, मारने के लिए पिस्टल या तमंचा क्या इस्तेमाल किया. ऐसे सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आया हैं.
डीसीपी दक्षिणी विनीत जयसवाल ने क्या बताया?
डीसीपी दक्षिणी विनीत जयसवाल ने बताया कि सतीश कुमार को इलाज के लिए लोक बंधू अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. शुरूआती जांच पड़ताल में दो गोली लगने की बात सामने आ रही है.
सतीश की पत्नी की तहरीर के अधार पर अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं, जिसमे क्राइम और सर्विलांस टीमें शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं. जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)