ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैसूर गैंगरेप: कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- पुलिस ने सुलझा लिया केस, 5 गिरफ्तार

Mysore में 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुआ था गैंगरेप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने 28 अगस्त को घोषणा की कि राज्य पुलिस ने मैसूर में 23 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप (Mysuru Gangrape) के मामले को सुलझा लिया है. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम तक अधिक जानकारी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्री ने बताया है कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने 27 अगस्त को कहा था कि मैसूर के बाहरी इलाके में चामुंडी तलहटी के पास मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए इस गैंगरेप जांच की निगरानी राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद करेंगे.

बता दें कि 23 साल की MBA छात्रा के साथ चार या पांच लोगों ने कथित तौर पर उस समय गैंगरेप किया जब वह मंगलवार रात मैसूर में अपने एक मित्र के साथ एक जंगली इलाके से लौट रही थी.

26 अगस्त को मैसूर गैंगरेप पर गृहमंत्री ने शर्मनाक बयान दिया था. गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा था कि लड़की को शाम में इतनी सुनसान जगह नहीं जाना चाहिए था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×