ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल बोले-हमारे पास वैक्सीन नहीं, सेंटर पर कल न लगाएं लाइन

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 1 मई से शुरू हो रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसलिए दिल्लीवासी कल वैक्सीनेशन केंद्रों पर लाइन न लगाएं. वैक्सीन आते ही हम सभी को जानकारी देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रों पर भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग खराब होगी और कानून-व्यवस्था गड़बड़ा सकती है. उम्मीद है कि हमें कल या परसो तक कोविशिल्ड की 3 लाख डोज मिल जाएगी. हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन इसमें सभी का सहयोग चाहिए. 

सीएम ने कहा, हमने कोविशिल्ड और कोवैक्सीन निर्माता कंपनी से तीन महीने में 67-67 लाख डोज आपूर्ति करने के लिए सेड्यूल मांगा है. दिल्ली निवासियों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी. अगर कंपनियां समय से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराती हैं, तो हम तीन महीने के अंदर सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच का काम करती है. इसलिए सभी से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवाएं. यह बिल्कुल सुरक्षित है और कोई खतरा नहीं है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा देश भर में वैक्सीनेशन के लिए बहुत सारे लोगों ने पंजीकरण करके बहुत अच्छा रिस्पांस दिया है. अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है. वैक्सीन के लिए हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि कल या परसों तक वैक्सीन आ जाएगी, ऐसा कंपनियों ने भरोसा दिलाया है. पहले कोविशिल्ड वैक्सीन की करीब 3 लाख डोज कल या परसो तक आ रही है, उसके बाद और वैक्सीन आती रहेगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी कल आप वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लाइनों में न लगें. कहीं इसकी वजह से कानून-व्यवस्था न गड़बड़ा जाए. कहीं ऐसा न हो कि सोशल डिस्टेंसिंग खराब हो जाए, भीड़ लग जाए. अभी जल्दबाजी मत कीजिएगा. हम सबको वैक्सीन लगाएंगे, इसके लिए पूरी तैयारी की हुई है, लेकिन आपका सहयोग चाहिए. यह न हो कि कल से आप लाइनों में लगे.

ये भी पढें- महामारी में 2 महानगर:मुंबई ने क्या किया,क्यों मुश्किल में दिल्ली?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×