ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: ऑफिसर ने चलाई कैंप में गोली, 2 सुरक्षाकर्मियों की मौत

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की नौवीं बटालियन में एक ऑफिसर ने गोलीबारी कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की नौवीं बटालियन में एक ऑफिसर ने गोलीबारी कर दी. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक शख्स को भी तीन गोलियां लगने की बात सामने आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घटना रायपुर से 350 किलोमीटर दूर स्थित नारायणपुर की है. यहां छोटेडोंग पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले आमदई घाटी कैंप में शुक्रवार रात को असिस्टेंट प्लाटून कमांडर घनश्याम कुमेती ने अपनी एके-47 राइफल से गोलीबारी कर दी.

अब तक गोलीबारी की वजहों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद कुमेती को गिरफ्तार कर लिया गया.

आउटलुक के मुताबिक जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के नाम प्लाटून कमांडर बिंदेश्वर साहनी और हेड कांस्टेबल रामेश्वर साहू है. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लछराम प्रेमी नाम के सुरक्षाकर्मी को गोलियां भी लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.

पढ़ें ये भी: WHO से अमेरिका ने खत्म किया संबंध,चीन के नियंत्रण का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×