ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा में मुठभेड़, एक सैनिक शहीद, आतंकवादी ढेर  

मुठभेड़  में सैनिक के घायल होने की भी खबर मिली है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. साथ ही एक सैनिक के भी शहीद होने की खबर मिली है, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है. घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कमराजीपोरा क्षेत्र में रात को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी, इसी दौरान पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को अपने ठिकाने पर आता देख आतंकवादियों ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया. 

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार रात को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में हिबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और एक आतंकवादी सहित उसके चार मददगारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि एलओसी पर भापी मात्रा में हथियारों की तस्करी होने, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मददगारों के भंडारण और सक्रिय आतंकवादियों को उनकी डिलीवरी होने के बारे में जानकारी के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने सोमवार शाम को इस आतंकी गतिविधि का पर्दाफाश किया था.

हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के लिए हथियारों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में पकड़े गए आतंकी मददगारों की पहचान अल्ताफ अहमद मीर, गुलाम मोहम्मद कोहली, निजाम दीन गुर्जर और अब्दुल कयूर गुर्जर के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु:FB पोस्ट पर हिंसा में 2 मरे,60 पुलिसकर्मी घायल,110 अरेस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×