ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने महिला से कहा ‘मुझे गले लगाओ’, सस्पेंड हुआ

यूपी पुलिस ने आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘मैंने तुम्हारा पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन कर दिया, अब इसके बदले में तुम मुझे गले लगा लो’ गाजियाबाद के पुलिस सब-इंस्पेक्टर को महिला की इस शिकायत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.

गाजियाबाद पुलिस को अपनी शिकायत में एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि पासपोर्ट रिन्युअल के लिए वेरिफिकेशन करने आए पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मांग की कि उसने अपना काम कर दिया है और अब इसके एवज में वो क्या देंगी. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले ने उनसे मांग की कि वो उनके गले लगना चाहता है.

पुलिसवाले की कथित बदसुलूकी पर गुरुवार को महिला ने ट्वीट कर गाजियाबाद पुलिस, पासपोर्ट विभाग, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए शिकायत की.

मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए यूपी पुलिस ने आरोपी पुलिसवाले को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सब कैसे हुआ?

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर-3 का है. वसुंधरा पुलिस चौकी पर तैनात सब- इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह गुरुवार को महिला पत्रकार के पासपोर्ट रिन्यू आवेदन के लिए वेरिफिकेशन करने उनके घर पहुंचा था. महिला ने उन्हें पानी और जूस पीने के लिए दिया. लेकिन महिला ने बताया कि कुछ देर में ही उन्हें अहसास हो गया कि तरह तरह के सवाल पूछकर ये सब-इंस्पेक्टर जान बूझकर ज्यादा वक्त ले रहा है.

सब-इंस्पेक्टर के वहां से चले जाने के बाद महिला ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे कहा कि ‘उसने उनका पासपोर्ट वेरिफिकेशन कर दिया है, अब बदले में उसे उनके गले लगना है.’

महिला ने दो अन्य ट्वीट में पुलिसकर्मी पर बदसुलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को खतरा है. वेरिफिकेशन करने आए पुलिसवाले की हरकतों से मैं डर गई, मैंने अपने मेड से कहा कि जब तक वो चला न जाए वो वहीं रुके. जाहिर था कि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में वो जानबूझकर देरी कर रहा था ताकि उसे घर में और देर तक रुकने का मौका मिले.

सब-इंस्पेक्टर हुआ निलंबित

यूपी पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि महिला पत्रकार के आरोपों के आधार पर डीजीपी-यूपी के आदेश पर देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है, और मामले की जांच गाजियाबाद के एसएसपी को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

दूसरी ओर आरोपी सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने सभी अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने महिला से सिर्फ पासपोर्ट वेरिफिकेशन से संबंधित सवाल पूछकर नोट किए थे. महिला अपना मूल पता या सोसायटी में रहने वाली समय अवधि बताने में झिझक रहीं थीं. उनसे मकान की रजिस्ट्री या हाउस टैक्स की रसीद मांगी, जो उनके पास नहीं थी. उन्होंने किसी से वॉट्सऐप से मंगाकर रसीद दिखाई. इसी से परेशान होकर महिला ने उस पर गले लगाने की मांग करने का आरोप लगाया है, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है. सब-इंस्पेक्टर का कहना है कि वो हर जांच के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें - कोयंबटूरः मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेनर की लापरवाही से छात्रा की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×