ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेनर की लापरवाही से छात्रा की मौत

डिजास्टर ड्रिल के दौरान ट्रेनर ने दिया दूसरी मंजिल से धक्का

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु के कोयंबटूर में मॉक ड्रिल के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गुरुवार को एक कॉलेज में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे मॉक ड्रिल के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षा के उपाय के बाद भी गई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोएंबटूर जिले के अलनदुराई गांव की रहने वाली 19 साल की लोगेश्वरी कलाईमागल कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स एंड साइंस से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान किसी स्टूडेंट को दूसरी मंजिल से कूदने की प्रैक्टिस करने लिए कहा, जिसके लिए लोगेश्वरी तैयार हो गई. एहतियात के तौर पर बिल्डिंग के नीचे सुरक्षा के उपाय किए गए थे.

घटना की जांच शुरू

इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही ट्रेनर ने उसे हल्का धक्का दिया वह सीधे नीचे नेट पर गिरने के बजाय पहली मंजिल पर दीवार से टकरा गई. और उसके बाद नीचे गिरी. गंभीर हालात में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. कॉलेज की प्रिंसिपल और ट्रेनर से पूछताछ की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×