ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब:AAP का आरोप-पटियाला हिंसा में BJP का हाथ,सांप्रदायिक दंगे भड़का रहे नेता

पटियाला में 29 अप्रैल को खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान दो संगठनों के बीच झड़प हुई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने हाल ही में पटियाला में हुए हिंसक झड़प को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार को कांग ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटियाला में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ संबंध हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही मलविंदर कांग ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़का रही है और वे पंजाब की शांति और भाईचारे को भी भंग करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार न केवल रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बल्कि पंजाब में शांति, भाईचारा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी पूरी लगन से काम कर रही है.

पटियाला हिंसा में बीजेपी का हाथ

कांग ने बीजेपी पर पटियाला हिंसा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और अन्य विपक्षी दल पंजाब में शांति भंग करने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन पटियाला हिंसा के 48 घंटे के भीतर मान सरकार ने जिस तरह से त्वरित कार्रवाई की और दोषियों को गिरफ्तार किया, उससे पंजाब के लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है.

29 अप्रैल को हुई थी झड़प

पटियाला में 29 अप्रैल को खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान दो संगठनों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 4 लोग घायल हुए थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. मामले में पुलिस ने हरीश सिंगला को गिरफ्तार किया है. वहीं, हिंसा के बाद पुलिस के तीन बड़े अफसरों पर भी गिरी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×