ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः बिहार में 2 नए हवाई अड्डे, लालू को मिली टीवी की सुविधा

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दरभंगा, पूर्णिया में बनेंगे नए हवाई अड्डे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के दो उत्तरी जिलों दरभंगा और पूर्णिया में नए हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए राज्य सरकार केंद्र को जमीन देने के लिए प्रतिबद्ध है. अखिल भारतीय मिथिला संघ की स्वर्ण जंयती पर तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की.

नीतीश कुमार ने कहा, “नए हवाई अड्डे दरभंगा और पूर्णिया में विकसित किए जाएंगे. हम मिथिला क्षेत्र के विकास तथा इसकी भाषा, कला, संस्कृति और समृद्ध इतिहास के प्रचार करने की हर संभव कोशिश करेंगे. पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की छत पर मैथिली (मधुबनी) पेंटिंग लगी होगी. इस योजना के तहत एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम 2,500 रुपये किराया रखने की इजाजत है. योजना के पहले चरण में पांच विमानन कंपनियों को 128 मार्गों पर सेवाएं देने की अनुमति मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील कुमार मोदी का लालू पर कटाक्ष

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह आरोप लगाने के लिए लालू प्रसाद और उनके समर्थकों पर प्रहार किया कि आरजेडी के प्रमुख को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह पिछडी जाति हैं.

रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में प्रसाद और 15 अन्य को दोषी ठहराया, जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत छह अन्य व्यक्तियों को बरी कर दिया. सुशील ने ट्वीट किया, “खजाने से 89.4 लाख रुपये अवैध रुपये निकालने के मामले में दोषी ठहराये जाने पर लालू प्रसाद भ्रष्टाचार को लेकर सातवीं बार जेल गये हैं. लेकिन वह अपनी तुलना नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग जैसे नेताओं से कर रहे हैं. यदि नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, बाबा साहब अंबेडकर जैसे लोग अपने प्रयासों में विफल हो जाते तो इतिहास उन्हें खलनायक समझता. वे अब भी पक्षपाती, नस्लवादी और जातिवादी मानसिकता वालों के लिए खलनायक हैं. किसी को भी भिन्न बर्ताव की आस नहीं करनी चाहिए.”

सीनियर बीजेपी नेता ने कहा, आश्चर्य है कि ऐसे लोगों द्वारा किस प्रकार का नेतृत्व प्रदान किया जाता है जो खुलेआम अपनी प्रशंसा और अवैध संपत्ति अर्जित करने में लगे रहते हैं. चारा घोटालों में विभिन्न याचिकाकर्ताओं में सुशील मोदी एक हैं. उन्हीं की याचिका पर पटना उच्च न्यायालय ने 1996 में चारा घोटाला मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

जेल में लालू को मिली टीवी देखने की सुविधा

घोटाला के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से कल दोषी ठहराये जाने के बाद बिरसा मुंडा जेल भेजे गये आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जेल में अखबार और टेलीविजन सेट की सुविधा दी गयी है.

बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सप्ताह के कामकाजी दिनों में सुबह आठ बजे और दोपहर 12 के दौरान मुलाकातियों से भेंट कर सकते हैं. साल 2014 में प्रसाद का दिल का ऑपरेशन हुआ था और उनका खान पान काफी संयमित है.

साल 1991 और 1994 के बीच देवघर कोषागार से धोखाधड़ी से 89 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित 15 अन्य को दोषी करार दिया है. अदालत तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनायेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

55 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में पुलिस ने एक खेत में छुपा कर रखी गई 55 लाख रपये की शराब बरामद की है. इस शराब की तस्करी कथित तौर बिहार की जानी थी. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत में गड्ढा खोदकर देशी शराब छिपाई गई है. इस पर पुलिस ने सिंह के खेत की खोदाई करायी तो गत्ते के 1335 डिब्बों में छुपाकर रखी गयी 64080 बोतल देसी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 55 लाख रपये बतायी जाती है. वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. बता दें कि बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्रिसमस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. बिहार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रार्थना करता हूं कि प्रभु ईशू राज्य के लोगों को खुशहाली, शांति और समृद्धि दें. क्रिसमस का त्योहार सहिष्णुता, प्रेम और वैश्विक भाईचारे का संदेश देता है.

अपने संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि प्रभु ईशू ने त्याग, शांति, प्रेम एवं समूची मानवजाति के कल्याण के लिये करुणा का संदेश प्रसारित किया. हमें प्रभु ईशू की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए। कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा, हम सभी को प्रेम एवं सौहार्द के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाना चाहिए. बिहार कांग्रेस के प्रमुख कौकब कादरी ने भी लोगों विशेषकर राज्य के ईसाई समुदाय के लोगों को बधाई दी और कहा कि प्रभु ईशू का जन्म मानवता के कल्याण के लिये हुआ था. उन्होंने प्रेम, अपनत्व और भाईचारे का संदेश दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×