बिहार दिवस आज, उपराष्ट्रपति पहुंचेंगे पटना
बिहार दिवस समारोह पटना के गांधी मैदान और एस के मेमोरियल हॉल समेत पूरे राज्य में गुरुवार से शुरू होगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं. गुरुवार को ही वे पटना पहुंचेंगे. तीन दिनों के इस आयोजन में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महात्मा गांधी के सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में सालभर से चल रहे कार्यक्रमों का भी समापन बिहार दिवस के मौके पर होगा.
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार देवस पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामानाएं दी हैं. उन्होंने कहा, बिहार लगातार प्रगति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी एकता भाईचारा और धार्मिक सद्भाव बनाए रखें.
राज्य में 5 फीसदी महंगी होगी बिजली
बिहार विद्युत नियामक आयोग (बीईआरसी) ने एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए औसतन 5 फीसदी बिजली शुल्क बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. बिहार विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एस के नेगी ने बताया कि बीईआरसी ने सभी श्रेणियों जिसमें ग्रामीण और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं, के बिजली शुल्क दर में 40 से 60 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की है.
उन्होंने बताया कि बीईआरसी की नई बिजली दर की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी की घोषणा करेगी. पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिजली शुल्क दर में 55 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में अगले वित्तीय वर्ष के दौरान 5 प्रतिशत वृद्धि मामूली है.
जॅाब प्रोवाइडर बनें युवा- राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि युवाओं को ‘जॅाब सीकर' नहीं बल्कि ‘जॅाब प्रोवाइडर' बनने पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. 5वें बिहार उद्यमिता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मलिक ने कहा कि दुनिया के समुद्र में खुद ही तैरना होता है जो इंसान जितना अधिक हूनरमंद होता है, मेहनती होता है, उसे सफलता उतनी ही जल्दी मिलती है.
राज्यपाल ने कहा कि बिहार राज्य एक कृषि प्रधान राज्य है. झारखंड बंटवारे के बाद जब खनिज-सम्पदा से बिहार राज्य वंचित हो गया, तब इसके विकास का मुख्य आधार कृषि क्षेत्र ही रह गया. यह राज्य कभी-कभी बाढ़ एवं सूखे से एक साथ भी जूझता है. नेपाल की नदियों में आनेवाली बाढ़ से बिहार भी सीधे तौर पर प्रभावित होता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि के विकास के लिए मौजूदा सरकार ने अपने दो कृषि रोड-मैप के जरिये काफी सार्थक प्रयास किए हैं. मलिक ने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से पूरे भारत में 15 पूर्ण-विकसित टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जानी है.
यह भी पढ़ें: ये है स्काॅटलैंड में बसा पटना शहर, धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस
शहाबुद्दीन का आरोप, जेल में हो रहा अमानवीय व्यवहार
विवादास्पद आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने दिल्ली हाईकोर्ट को एक याचिका भेजकर आरोप लगाया है कि उसके साथ जेल में अमानवीय व्यवहार हो रहा है. हालांकि उनकी याचिका पर पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और आप सरकार से आज जवाब मांगा है.
उन्होंने याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले साल फरवरी से कानून के खिलाफ और बिना किसी अदालती आदेश के यहां तिहाड़ जेल में एकांत कारावास में रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल15 फरवरी को शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. कोर्ट के निर्देश के बाद शहाबुद्दीन को 19 फरवरी 2017 को तिहाड़ जेल लाया गया था.
शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना अदालत के आदेश के एकांत कारावास में रखा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें पहले ही एक बार में एक साल से अधिक समय के लिये एकांत कारावास में रखा गया है, उन्हें कैंटीन की सुविधा और सही खाना नहीं दिया जा रहा है. तिहाड़ लाए जाने के बाद से उनका वजन 15 किलोग्राम घटा है.'' याचिका में कहा गया है कि उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लालू की तबीयत में खास सुधार नहीं, दिल्ली के एम्स लाने की तैयारी
राज्य में स्वच्छता दायरा 44.88 प्रतिशत
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिहार का स्वच्छता का दायरा 44.88 प्रतिशत है और 4814 ग्राम, 12240 ग्राम पंचायत एवं 32 प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है.
बिहार विधानसभा में बीजेपी सदस्य राघव शरण पांडेय द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसमें कम्युनिटी ट्यॉलेट का निर्माण और उपयोग किये जाने का प्रावधान है.
श्रवण ने कहा कि पूरे राज्य के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अक्टूबर 2019 तक सिस्टेमेटिक तरीके से खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- Qलखनऊः अखिलेश की डिनर डिप्लोमेसी, मायावती ने कहा-एकजुट रहें विधायक
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)