ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः CM से मिले शहीद के परिजन, ED ने IAS की अवैध संपत्ति की जब्त

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समस्तीपुर में 2 बीजेपी नेता समेत 50 लोग हिरासत में

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी के दो नेताओं समेत अब तक 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक तनाव के मामले में पुलिस ने बीजेपी किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य दिनेश कुमार झा और व्यवसायी प्रकोष्ठ के मोहन पटवा सहित कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.

बीजेपी के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए लोगों को छोड़ने की मांग की. इधर, रोसड़ा की दुकानें गुरुवार को भी बंद रही हैं. जिला के एक पुलिस अधिकारी का दावा है कि स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. बता दें कि मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार को चप्पल फेंकने की घटना के बाद रोसड़ा में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश से मिले शहीद जवान के परिजन

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले महीने आतंकी हमले में शहीद हुए भोजपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान मुजाहिद खान के परिजनों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीआरपीएफ के 49वीं बटालियन के कांस्टेबल खान इसी साल 12 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के करणनगर में हुए आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे.

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी को शहीद जवान खान के परिजनों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार चौधरी भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि शहीद जवान के परिजन राज्य सरकार द्वारा भेजी गई पांच लाख की सहयोग राशि को लेने से इनकार कर दिया था.

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
नीतीश कुमार से शहीद के परिवारवालों ने की मुलाकात
( फोटो:PTI )
0

2019 के लिए सिर्फ एक ही मोर्चा होगाः लालू यादव

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में फेडरल फ्रंट या थर्ड फ्रंट की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में कोई अलग से मोर्चा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक ही मोर्चे में एकजुट विपक्ष होगा.

लालू को बेहतर इलाज के लिए फिलहाल रांची से दिल्ली लाया गया. उनका इलाज दिल्ली के एम्स में शुरू हो गया है. इससे पहले लालू का रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्‍स) में इलाज चल रहा था.
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
लालू प्रसाद यादव ने सिर्फ एक मोर्चे की वकालत की
(फाइल फोटो: PTI)

पिछले दिनों ममता बनर्जी ने दिल्ली में विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद 'फेडरल फ्रंट' की सुगबुगाहट भी तेज हुई. ममता बनर्जी के अलावा तेलंगाना के सीएम केसी राव ने भी ऐसे फ्रंट के लिए मुहिम छेड़ रखी है. अब लालू के इस बयान के बाद साफ है वो बिना कांग्रेस के किसी भी मोर्चे के लिए राजी नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- फेडरल फ्रंट पर बोले लालू, 2019 के लिए सिर्फ एक ही मोर्चा होगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED ने IAS की 2.5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की

प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी सेंथिल कुमार की 2.51 करोड़ रुपये की अवैध संपति जब्त की है.

ईडी के मुताबिक, सेंथिल कुमार 1996 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव हैं.

ईडी ने जब सेंथिल के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तब पता चला कि उन्होंने मुंगेर के जिलाधिकारी तथा पटना के निगम आयुक्त के पद पर रहते हुए भ्रष्ट तरीके से संपति जुटाई है. सेंथिल के पटना निगम आयुक्त के पद पर रहने के दौरान हुए घोटाले मामले में बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उनके खिलाफ अपनी विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज जिला में एसएसबी एवं डीआरआई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 1.99 लाख रूपये जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. एसएसबी 19वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक टप्पू हाट के समीप दोपहर दो बजे एक मोटरसाइकिल से जा रहे तस्कर अनवारुल हक (26) को एक लाख 99 हजार 500 रूपये जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया.

जब्त नोट में दो हजार के 75 और पांच सौ के 99 नोट हैं. अनवारुल पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना अंतर्गत शिव रामपुर का रहने वाला है. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि तस्कर से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में डीआरआई, पटना के अधिकारी आलोक कुमार गोटगोटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

(इनपुटः IANS और PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×