ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए CM, बोधगया पहुंचे रिचर्ड गेरे

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश के काफिले पर हमले मामले में 28 गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पिछले शुक्रवार को हुए हमले के सिलसिले में बक्सर पुलिस ने 10 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव मामले में अब तक 28 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 18 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 99 नामजद और 500-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ डुमराव थाने में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं जिनमें से 28 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं और बाकी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान शुक्रवार को बक्सर जिले के नंदन गांव पहुंचे नीतीश के काफिले पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया, जिसमें मुख्यमंत्री तो बाल बाल बच गए थे पर कई सरकारी कर्मी घायल हो गए थे तथा कुछ वाहनों को क्षति भी पंहुची थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास, लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय और भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए तमाम लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दीं.

नीतीश सबसे पहले जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के हार्डिंग रोड स्थित आवास पर आयोजित दही चूड़़ा भोज में सम्मिलित हुए. भोज में मुख्यमंत्री सहित बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज अहमद, सांसद आरसीपी सिंह समेत राज्य के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए.

0

3.20 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे सगौली रेलवे स्टेशन के समीप से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक टीम ने दो तस्करों को करीब 3.20 करोड़ रुपये के अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना अंतर्गत पनटोका स्थित एसएसबी की 47 वीं बटालियन के कमांडेंट सोनम चेरिंग ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन की उक्त खेप के साथ दोनों व्यक्तियों मोहम्मद शहीद (34) और मुन्नारा (30) को गिरफ्तार किया गया.

दोनों पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के पलियाना गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग हेरोइन की इस खेप को बाराबंकी से लाकर रक्सौल में किसी को आपूर्ति करने वाले थे. चेरिंग ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए मामला नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलाई लामा का उपदेश सुनने बोधगया पहुंचे रिचर्ड गेरे

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
दलाई लामा के साथ हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रिचर्ड गेरे
(फोटोः IANS)

हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे बौद्ध धर्म पर तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को बोधगया पहुंचे. दलाई लामा शनिवार को जब प्रार्थना कर रहे थे, तो गेरे को महाबोधि मंदिर में कुछ विदेशियों और भिक्षुओं के साथ देखा गया.

तिब्बती मठ के एक अधिकारी ने कहा, "गेरे शनिवार को दलाई लामा से मिले." अभिनेता बोध गया चौथी बार आए हैं. इससे पहले वह 2010, 2012 और 2017 में आ चुके हैं. गेरे 'प्रिटी वुमन' और 'रनवे ब्राइड' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह दलाई लामा के हाई-प्रोफाइल अनुयायियों में से एक माने जाते हैं. दलाई लामा बोधगया में दो जनवरी से हैं और उनके एक फरवरी तक यहां रहने की संभावना है.

24 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

बिहार के मुजफ्फरपुर और पूर्णिया जिलों में अलग-अलग कार्रवाई में आज 24 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त की गई. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज दोपहर एक ट्रक से करीब दस लाख रुपये की 95 कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त की.

सीनियर एसपी विवेक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर अहियापुर गांव के पास से एक ट्रक जिस पर मुर्गी के दाने का बोरा लदा हुआ था, से 95 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई . उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्णिया के बाइसी थाना अंतर्गत बाइसी पूरब चौक के पास से पुलिस ने 8472 बोतल
अवैध विदेशी शराब एक ट्रक से आज जब्त की. पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से गुजर रहे उक्त ट्रक से 8472 बोतल
अवैध विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 2672 लीटर थी, जब्त की गई.

(इनपुटः PTI और IANS से)

ये भी पढ़ें- Qलखनऊःआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फ्री मिलेगी चाय,वसीम रिजवी को धमकी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×