ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊःआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फ्री मिलेगी चाय,वसीम रिजवी को धमकी

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्वाइंट पर फ्री मिलेगी चाय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्वाइंट पर यात्रियों को अब फ्री में चाय मिलेगी. प्रमुख सचिव सूचना और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार ने टोल प्वाइंट पर नि:शुल्क चाय की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलने की तैयारी कर ली है. मोटर साइकिल सवारों से अब आधा टैक्स वसूला जाएगा. सरकार ने एक्सप्रेस-वे की निगरानी के लिए एक्सप्रेस-वे पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगावाएं जाएंगे.

बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे पर मोटर साइकिल वालों से टैक्स वसूली न करने की बात कही थी. अखिलेश यादव ने 21 नवंबर, 2016 को आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था.

- इनपुट IANS से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू

यूपी पुलिस और पीएसी में कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 41500 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके तहत 22 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

18 से 22 साल की उम्र के युवा इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. उम्र की गणना 1 जुलाई 2018 से की जाएगी. अभ्यर्थियों को आवेदन के समय हाईस्कूल- इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा की शैक्षिक अर्हता के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र देंगे होंगे. आवेदन के बाद 300 अंकों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा के मू्ल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल किया जाएगा. 23520 पद सिविल पुलिस और 18000 पद पीएसी के सिपाही के होंगे. भर्ती प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये होगा.

इनपुट: हिन्दुस्तान

वसीम रिजवी को मिली धमकी, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को मोबाइल पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने उन्हें मौलानाओं से माफी मांगने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को जाने से मारने कर धमकी दी. वसीम रिजवी ने इस माले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को फोन रिकॉर्डिग और रिसीव कॉल का स्क्रीनशॉट भी सौंपा. पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

एसओ सआदतगंज नीरज ओझा ने बताया कि वसीम रिजवी के मोबाइल पर शनिवार रात 11 बजे एक इंटरनेशनल कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम का आदमी बताते हुए वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी दी और मदरसों को लेकर दिए गए अपने बयान पर मौलानाओं से माफी मांगने को कहा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

- इनपुट IANS से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल बाबा की 'समाधि' को लेकर विवाद

यूपी के संस्कृत विद्यालय विकास समिति के संरक्षक और संकट मोचन संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक स्वामी राघवेन्द्रानंद सरस्वती उर्फ लाल बाबा के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रविवार को समाधि दी जानी थी, लेकिन महाविद्यालय और पड़ोसियों के बीच विवाद गहरा गया. लाल बाबा को तीन दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ा था. शनिवार की देर रात बीएचयू के अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उन्हें पहले भदोही के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बीएचयू अस्पताल भेजा गया था.

बाबा को समाधि देने को लेकर महाविद्यालय और आसपास के पड़ोसियों से विवाद गहरा गया. बाद में दूसरी जगह समाधि स्थल बनाए जाने पर बात बनी. अब जौनपुर स्थित बाबा के पैतृक गांव से पार्थिव शरीर को वापस लाए जाने के बाद उन्हें समाधि दी जाएगी.बाबा की समाधि के लिए महाविद्यालय परिवार के लोग मंदिर परिसर में गड्ढा खोद रहे थे. लेकिन परिसर से सटे हुए मकानों का ठीक पिछवाड़ा होने के कारण उन परिवारों ने वहां समाधि बनाने का विरोध किया. लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के हस्तक्षेप बाद समाधि स्थल दूसरी जगह बनाने पर सहमति बनी.

- इनपुट IANS से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलू किसानों का साथ देने वालों को फंसा रही पुलिस है: अखिलेश

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यायदव ने कहा कि पुलिस आलू किसानों का साथ देने वालों को फंसा रही है. उन्होंने कहा कि आलू किसानों ने अपने तरीके से अपना दर्द सरकार के सामने रखा, लेकिन अब पुलिस और प्रशासन उनका तथा उनके परिजनों का उत्पीड़न कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक तो बीजेपी सरकार किसानों को धोखा दे रही है और किसानों की आवाज उठाने वाले नौजवानों का उत्पीड़न कर उन्हें झूठे केसो में फंसा रही है.

सपा मुखिया अखिलेश ने रविवार को यहां कहा कि आज बड़ी संख्या में किसान और पार्टी कार्यकर्ता मिले और आलू फसल की बर्बादी और बीजेपी सरकार की उपेक्षा नीति की शिकायत की. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का यही कहना था कि आलू किसानों का दुखदर्द उजागर करने पर उन्हें अपराधी बनाए जाने का डर दिखा उनका तथा उनके परिजनों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×