ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः RJD-कांग्रेस आमने-सामने, राजधानी एक्सप्रेस में हादसा टला

सुबह-सुबह बिहार की सभी बड़ी खबरें पढ़िए यहां, राजनीति से लेकर राज्य में होनेवाली हर छोटी-बड़ी घटनाएं.

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भभुआ सीट पर आरजेडी और कांग्रेस आमने-सामने

बिहार में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भभुआ विधानसभा सीट को लेकर आरजेडी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने आ गई है. इससे पूरे देश में विपक्षियों को एक करने के प्रयास को एक बार फिर झटका लगा है.

बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने साफ कर दिया कि आरजेडी अगर भभुआ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारती भी है, तब भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी.

आरजेडी की तरफ से तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा को गठबंधन धर्म के विपरीत बताते हुए उन्होंने कहा, "एकतरफा कोई दल निर्णय ले ले तो यह गठबंधन धर्म नहीं हैं. मैं आलाकमान से कहना चाहता हूं कि पार्टी को भी यहां प्रत्याशी उतारने की इजाजत दी जाए, इस बार अपनी-अपनी शक्ति की आजमाइश हो जाए." राज्य के अररिया लोकसभा और भभुआ, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. 11 मार्च को यहां मतदान होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. बिहार के खगड़िया जिले के मांझी-महेशपुर रेलवे स्टेशन के बीच ग्रामीणों ने रेल पटरी टूटी हुई देखी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत रेलवे को दी.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि खगड़िया जिले के चौधाबन्नी के पास डाउन लाइन में पटरी को टूटा देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाया. ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया.

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे मौसम में रेल पटरी में 'फ्रैक्चर' आने की घटना होती रहती है. रेल पटरी की गश्त करने वाले गैंगमैन ने ट्रैक में आए फ्रैक्चर को समय रहते देख लिया था जिसके बाद पटरी पर लाल झंडा भी लगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि टूटी रेल पटरी की मरम्मत कर दी गई है तथा इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.

0

'न्याय यात्रा' परिवार की सत्ता के लिए: पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' को परिवार की सत्ता के लिए किया जा रहा यात्रा करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने और लालू प्रसाद अपने परिवार की सत्ता स्थापित करने की राजनीति कर रहे हैं.

सुबह-सुबह बिहार की सभी बड़ी खबरें पढ़िए यहां, राजनीति से लेकर राज्य में होनेवाली हर छोटी-बड़ी घटनाएं.
सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा
(फोटोः PTI)
पटना में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को बेहतर और विश्वसनीय विकल्प देने के लिए पार्टी लोकसभा की सभी 40 और विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अररिया लोकसभा और जहानाबाद व भभुआ विधान सभा उपचुनाव लड़ने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार है, अंतिम फैसला 16 फरवरी को लिया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनता की भावनाओं के अनुरूप राजनीति करेगी. जनता से विचार-विमर्श कर 'विजन डॉक्यूमेंट' बनाया जाएगा और उसी के अनुरूप नीति निर्धारित की जाएगी. सांसद ने कहा कि जाति की संख्या के अनुपात में आर्थिक आधार आरक्षण तय किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाशिवरात्रि पर 'हर-हर महादेव' से गूंजे शिवालय

बिहार में राजधानी पटना सहित पूरे राज्य के शिवालय महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों के हर-हर महादेव के नारों से गूंजायमान हो रहे. महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए.

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा.

पटना के मंदिरों में मंगलवार तड़के से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सुपौल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और बक्सर में भी सुबह से ही शिवालयों में महादेव और मां पार्वती के विवाहोत्सव महाशिवरात्रि के पर्व पर कई मंदिरों में शोभायात्रा और झांकी भी निकाली जाएगी.

पूर्व सरपंच सहित दो लोगों की संदिग्ध मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर क्षेत्र से मंगलवार को पूर्व सरपंच सहित दो लोगों के शव मिले हैं. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग सं.-28 के साधु चौक के पास उन्होंने दो शव बरामद किए. मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर दो निवासी अजय पटेल और सहलादपुर पंचायत के पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव के रूप में की गई.

गोपालगंज नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय कुमार पटेल पिछले दिनों हुई टी पी सिंह की हत्या के मामले में गवाह था.

दिसम्बर में साधु चौक के पास ही टी पी सिंह की हत्या कर दी गई थी. मृतकों के परिजन दोनों लोगों की हत्या की आशंका जता रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- Qलखनऊःभागवत की सुरक्षा पर मायावती के सवाल, वेलेंटाइन डे पर रोक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×