ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: गिरिराज को मिली जमानत, गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होटल में ईवीएम रखने पर अधिकारी को नोटिस, 4 पुलिसवाले सस्पेंड

मुजफ्फरपुर के होटल में ईवीएम पाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने कठोर कदम उठाए हैं. इस मामले में चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा, "अवधेश कुमार को नियमों के खिलाफ काम करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ईवीएम को वज्र गृह या संबंधित मतदान केंद्र के अलावा किसी अन्य स्थान पर नहीं रखना चाहिए. सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा, पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है जिन्होंने होटल में ईवीएम को उतारने में मदद की थी."

संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मामले में स्पष्टीकरण मिलने और मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी के जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्मी ने तोड़ा छह साल का रिकॉर्ड,लोगों का बुरा हाल

मई के पहले वीक में गर्मी ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हालांकि, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम था.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी की आशंका जताई है.पूसा कृषि विश्वविद्यालय के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक इसमें कोई सुधार होने की भी संभावना नहीं है. इस बीच गर्म हवा और लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल हो रखा है.

(सोर्स: प्रभात खबर)

अदालत में समर्पण के बाद गिरिराज को जमानत, निकलते ही दिया विवादित बयान

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उनके वकील ने जमानत की अर्जी दी जिससे उन्हें अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. जानकारी के मुताबिक गिरिराज पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला था, जिसके लिए उन्होंने मंगलवार को बिहार के बेगूसराय की एक अदालत में समर्पण कर दिया.

मुसलमानों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिहार की एक अदालत से जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर एक भड़काऊ बयान दे दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी ‘सेक्सी दुर्गा’ जैसी फिल्म बना सकता है लेकिन किसी में भी पैगंबर मोहम्मद या फातिमा पर फिल्म बनाने का साहस नहीं है.

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को बेगूसराय में एक चुनावी रैली के दौरान BJP अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी करने का गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया गया था .

(सोर्स:आईएएनएस)

बीजेपी को राष्ट्रपति कोविंद जैसा दलित चाहिए: उदित राज

पिछले दिनों बीजेपी छोड़ने वाले सांसद उदित राज ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल केवल ‘गूंगे-बहरे दलित’ ही चाहता है. राजधानी पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उदित राज ने राष्ट्रपति पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दलित होने के बावजूद उन्होंने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया.

मैं गूंगा-बहरा नहीं बना, जो BJP के शीर्ष नेताओं को बर्दाश्त नहीं हुआ. उनके आंतरिक सर्वे में भी जिताऊ सांसद बनने के बावजूद मेरा टिकट उत्तर पश्चिम दिल्ली से काट दिया गया.
उदित राज 

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद पर इसलिए मनोनीत किया, क्योंकि वह पार्टी में अपनी आवाज नहीं उठाते थे, जबकि मैं संसद में सरकार के खिलाफ बोलता था.

(सोर्स:आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरमाला विवाद में दूल्हे के पिता की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. दरअसल वरमाला कार्यक्रम के दौरान उपजे विवाद ने ऐसा रूप धारण किया कि दूल्हे के पिता को अपनी जान गंवानी पड़ी. विवाद ऐसा गहराया कि उग्र लोगों ने दूल्हे के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में पिटाई से दूल्हे के छोटे भाई के भी घायल होने की सूचना है.

पुलिस उपाधीक्षक गौरव पांडेय के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूल्हा चंदन शर्मा के बयान पर नौ नामजद और तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

(सोर्स:आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×