ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः जापान के नारा से जुड़ेगा बोधगया, मैट्रिक परीक्षा शुरू

बिहार की तमाम खबरें पढ़िए सिर्फ यहां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बोधगया से करीबी बढ़ेगी जापान के नारा की

जापान यात्रा के तीसरे दिन वहां के नारा प्रांत के राज्यपाल शोगो अरई से मुलाकात के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नारा प्रांत और बिहार के बोधगया को ‘सिस्टर स्टेट' के रुप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया. नारा प्रांत के गवर्नर ने इसका समर्थन किया है और इसके योजना को शुरू के लिए अपनी सहमति जतायी.

नीतीश और नारा के राज्यपाल ने दुनिया में बुद्ध की शिक्षाओं और दर्शन के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. इनके बीच बिहार, विशेषकर राज्य के बौद्ध स्थलों के आपसी संबंधों और इनके आध्यात्मिक और वैचारिक जुड़ाव पर विशेष रुप से चर्चा हुई.

नारा प्रांत के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने उनके द्वारा राज्य में किए जा रहे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उल्लेख भी किया. मुख्यमंत्री ने टोडैजी मंदिर की यात्रा के लिए और नारा प्रांत में आमंत्रण के लिए राज्यपाल का धन्यवाद किया. नारा प्रांत के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के सम्मान में लंच का भी आयोजन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश की जापान यात्रा पर शरद ने तंज कसा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जापान दौरे पर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच जेडीयू के बागी नेता और पूर्व सांसद शरद यादव ने कहा कि राज करते 13 वर्ष हो गए, लेकिन राज्य में एक कारखाना नहीं लगा और अब वह जापान जा रहे हैं. शरद ने केंद्र और राज्य सरकार को विभिन्न मामलों पर जमकर घेरा.

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार घोटाला करने वाले एक भी शख्स को नहीं पकड़ पाई है और लोग बैंक से पैसा लेकर विदेश जा रहे हैं.

बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए शरद ने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों के विश्वास को नीतीश कुमार ने ठेस पहुंचाया है. नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,426 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में राज्यभर से 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. हर दिन दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए इस साल समिति द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है.

“परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है. केंद्र के भीतर मोबाइल, ब्लू टूथ, कैलकुलेटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रनिक डिवाइस लाने पर रोक हैं. सभी केंद्राधीक्षकों को भी बिना कैमरे का फोन दिया गया है.”
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. विद्यालय परीक्षा समिति के अलावा सभी जिले में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भभुआ सीट पर उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में उठापटक

बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भभुआ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में उठापटक शुरू हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि सहयोगी पार्टी से केवल सीट लेकर और उम्मीदवार उतारकर चुनाव नहीं जीते जा सकते. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप चौधरी ने उम्मीदवार शंभु पटेल के चयन पर ही सवाल उठा दिया.

आरजेडी और कांग्रेस बिहार उपचुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में हैं. आरजेडी जहां अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है, वहीं भभुआ सीट से कांग्रेस ने शंभु पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा, "बिहार कांग्रेस के नेताओं को उम्मीदवार को विजयी बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. सिर्फ गठबंधन के सहयोगी दल से सीट अपने हिस्से में ले लेने भर से कांग्रेस के नेताओं का काम खत्म नहीं हो जाता. चुनाव में विजयी होने के लिए सबको मेहनत करनी होगी."

इधर, कांग्रेस के विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस वहां से इस उम्मीदवार के बल पर चुनाव नहीं जीत पाएगी. भभुआ से बीजेपी ने रिंकी पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है. उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य में अगले साल से लोगों को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के 11 जिलों में पेयजल में फ्लोराइड, 9 जिलों में आयरन और 13 जिलों में आर्सेनिक की समस्या है. अगले साल तक इन जिलों में शुद्घ पेयजल मुहैया कराया जाएगा.

प्रदूषण नियंत्रण परिषद के मुख्यालय में गंगा के जीर्णोद्घार, आर्सेनिक की समस्या के समाधान के लिए हितधारकों के साथ आयोजित बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा-

“गंगा के तटवर्ती आर्सेनिक प्रभावित बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया और कटिहार जिलों के 961 बसावटों को 391.60 करोड़ रुपये खर्च कर अगले साल तक अर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, "राज्य के रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, बांका, एवं भागलपुर जिलों के 3467 बसावटों में फ्लोराइड एवं बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिलों की 17,833 बसावटों की आबादी पेयजल में आयरन की समस्या से जूझ रही है. साल 2019-20 तक इन क्षेत्रों में भी शुद्घ पानी मुहैया करा दिया जाएगा."

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- सरकार का एक और झटका, PF की ब्याज दर पर चलाई कैंची

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×