ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः लोहिया को भारत रत्न देने की मांग, लालू की संपत्ति जब्त

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CM ने PM को लिखा खत, लोहिया को मिले भारत रत्न

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न देने और गोवा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में रविवार को उन्होंने पीएम को एक पत्र भी लिखा.

सीएम ने कहा कि इस साल 12 अक्टूबर को डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि है और इसी दिन उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. साथ ही गोवा एयरपोर्ट का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया हवाई अड्डा किया जाए. सीएम ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश दें.

अपने पत्र में नीतीश कुमार ने कहा कि डॉ. लोहिया के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय योगदान को कुछ पन्नों में समाहित करना संभव नहीं है. वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा, विचारक, देशज समाजवादी और प्रखर राजनेता थे. उनके योगदान से पूरा देश परिचित है.

सोर्सः भास्कर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC के नए अध्यक्ष बने शिशिर सिन्हा

पूर्व आईएएस अधिकारी और राज्य के विकास आयुक्त रहे शिशिर कुमार सिन्हा को बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीपीएससी में दो अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति हुई है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, बीपीएससी के सदस्य के तौर पर पूर्व आईएएस अधिकारी और बेगूसराय के डीएम रहे मो. नौशाद युसूफ और रिटायर्ड बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की नियुक्ति की गई है. वह पथ निर्माण विभाग में अपर सचिव रहे हैं. वहीं कर्मचारी चयन आयोग में सेवानिवृत्त बिप्रसे के अधिकारी हेमंत नाथ देव को सदस्य बनाया गया है.

0

लालू परिवार की करीब 200 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार की कई और संपत्तियां जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. इसकी तहकीकात तेज रफ्तार में है. पुख्ता सबूत मिलने के हिसाब से एजेंसियां बारी-बारी से इनकी संपत्तियों को अटैच या जब्त कर रही हैं. अबतक करीब 200 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है.

देश की तीन सर्वोच्च जांच एजेंसियां (सीबीआई, आयकर विभाग व ईडी) लालू और उनके परिवार के मामलों को जांच रही हैं. जांच 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति से जुड़ी है.

एजेंसियों की मानें तो अधिकांश संपत्ति शेल/कागजी/जाली कंपनियों के जरिए हासिल की गई. इसके केंद्र में लालू प्रसाद और उनका लोकसेवक वाला पद रहा. उन्होंने इसका खूब दुरुपयोग किया.

सोर्सः भास्कर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासनिक सेवा के 46 अफसरों को नई जिम्मेदारी

दो दिन पहले विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ के पद पर नई तैनाती के कारण खाली हुए पदों पर को तबादले से भर दिया गया है. रविवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अफसरों को बदला गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. लाल ज्योति नाथ शाहदेव एवं राजेश कुमार को वरीय उपसमाहर्ता पटना बनाया गया है.

इसी तरह अमरेंद्र कुमार को नालंदा, विकास कुमार को बक्सर, राधाकांत को सिवान, शंभु शरण पांडेय को गया, सुरेंद्र प्रसाद को भागलपुर संजय कुमार राय को पूर्वी चंपारण, प्रमोद कुमार राम को शेखपुरा, मदन कुमार को कैमूर, वीरेंद्र कुमार को सुपौल एवं राजेश रंजन को अरवल का वरीय उपसमाहर्ता बनाया गया है.

इसी तरह संजीव कुमार, अनिल राय एवं अरुण कुमार सिंह को पश्चिम चंपारण, सारण एवं सहरसा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सेवा सौंपी गई है. इसी तरह पंकज पटेल को डेहरी से भागलपुर एवं प्रमोद कुमार को औरंगाबाद में विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है. ज्योति कुमार को मुजफ्फरपुर जिला ग्र्रामीण विकास अभिकरण में निदेशक, चित्रगुप्त कुमार को भविष्य निधि पटना में सहायक निदेशक, प्रकाश को पर्यटन निदेशालय पटना, रवींद्र कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग, रविंद्र कुमार को महनार से बदलकर ग्रामीण विकास में ओएसडी बनाया गया है.

सोर्सःजागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोसी नदी में नौका पलटी, 8 की मौत

कोसी नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार छह से 12 साल के सात बच्चों सहित आठ लोगों के डूबने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि नौगछिया पुलिस जिले के नागरा ग्राम पंचायत के रामनगर बिंद टोली के निकट 15 लोगों को ले जा रही नौका पलट गयी.

नौगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि सात लोगों को बचाया गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर तीन बजे के करीब हुई. एसपी ने बताया कि नौका पर सवार लोग नदी के रास्ते पूर्णिया जिले के मोहनपुर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि वे नौगछिया में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे.

आसमान से बिजली गिरने से पांच की मौत

मधुबनी जिले में आसमान से बिजली से गिरने से दो नाबालिग लड़कियों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी. झंझारपुर थाने के प्रभारी प्रेमलाल पासवान ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र के दीप गांव में दो लोग , समीप के हरभंगा गांव में दस साल की एक लड़की की बिजली गिरने से मौत हो गयी.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बाबूबरही थानाक्षेत्र के सतघारा गांव में 45 साल का एक व्यक्ति बिजली गिरने से चल बसा. भेजा थाने के प्रभारी अंगेश कुमार के अनुसार कमालपुर गांव में दस साल की एक लड़की आसमान से बिजली गिरने से मर गयी. बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने बिजली गिरने से राज्य में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया और ऐसे लोगों के परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने का निर्देश जारी किया.

(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ें- J&K: उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंदर लेंगे जगह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×