ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: नीतीश धारा 370 हटाने के खिलाफ,लालू ने खटखटाया SC का दरवाजा

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

धारा 370 को हटाने का समर्थन कभी नहीं: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जम्मू-कश्मीर को विशिष्ट अधिकार देने वाली संविधान की धारा 370 को हटाने के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया कि आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए जो भी जरूरी कार्रवाई हो उसे किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश जेडीयू कार्यालय में बिजनेसमैन नरेंद्र सिंह की पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इसके आलावा नीतीश ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद अलगाववादियों से सुरक्षा वापस लिए जाने का समर्थन किया. उन्होंने इस बात के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की सनी लियोनी पर FIR दर्ज

बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर के पद पर जारी मेरिट लिस्ट में टॉपर बनने पर बिहार की सनी लियोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बिहार पुलिस ने इस मामले में पटना के शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी ने ट्वीट कर अपने टॉपर होने की बात पर कहा कि टॉपर वो नहीं, कोई और है. साथ ही उन्होंने अपने हमनाम को इसके लिए बधाई भी दी है.

डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मेरिट लिस्ट के मुताबिक जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉपर का नाम सनी लियोनी लिखा था और फोटो भी उन्हीं की थी. बिहार पुलिस अब उस उम्मीदवार की तलाश में है जिसने एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम देकर ये फर्जीवाड़ा किया है.

0

नीतीश ने किया आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने मीठापुर स्थित इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र के नए भवन का भी उद्घाटन किया. इस भवन के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिस आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की परिकल्पना 2008 में की गई थी, उसके भवनों का उद्घाटन करते हुए उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

बिहार सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया है. इसी के साथ बिहार देश के उन गिने-चुने राज्यों में शामिल हो गया है जहां साचवां वेतन आयोग लागू है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग के निर्देश के बाद सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ दिया जाएगा.

साथ ही सरकार, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए गैर-शैक्षणिक कर्मियों की नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग से कराई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारा घोटाला: जमानत के लिए लालू ने खटखटाया SC का दरवाजा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.रांची की जेल में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत मांगी है.

यादव ने अपनी जमानत के आवेदन में लिखा कि वह डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के तीन मामलों में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. लालू ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×