ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:विपक्ष का विरोध प्रदर्शन,प्रशांत ने JDU को जीत की याद दिलायी

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कांग्रेस, RJD सड़क पर

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष सड़क पर उतरा, लेकिन अलग-अलग. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता जहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठे, वहीं कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संसद में पेश नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में पटना के गांधी प्रतिमा से लेकर कारगिल चौक तक प्रदर्शन किया. इसमें बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा सहित कई कांग्रेसी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता लगातार केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के बहाने सरकार देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा जैसे तमाम समस्याओं से ध्यान भटका रही है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के विरोध में है.

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

कांग्रेस नेता और बिहार विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि भले ही सदन में सरकार इस विधयेक को अंकगणित के आधार पर पास करवा ले, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध सड़कों पर भी करेगी. उन्होंने इस विधयेक को जन अदालत में ले जाने की बात करते हुए कहा कि यह विधेयक देश के लिए खतरा है, और देश की नागरिकता के लिए खतरा है.

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी सड़क पर उतरे. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया. पटना में जेपी गोलंबर के पास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी के कार्यकर्ताओं, नेताओं ने धरना दिया और केंद्र की ओर से संसद में पेश नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा किया. धरना स्थल पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर नागरिकता संशोधन विधेयक है.

यादव ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू के कुछ नेता लोकसभा में इस विधेयक के पास होने के एक दिन बाद इस पर सवाल उठा रहे हैं. यह सब उनके नाटक का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में किसी को भी नीतीश कुमार के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए विधेयक का समर्थन करके समझौता किया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र एक समुदाय को 'टारगेट' कर रही है. तेजस्वी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को देश तोड़ने वाला कानून बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशांत किशोर ने CAB पर समर्थन के कारण JDU को जीत की याद दिलायी

जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन विधेयक को अपनी पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर बुधवार को कहा कि जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में विचार करना चाहिए जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में उनमें आस्था और विश्वास को दोहराया था. किशोर ने बुधवार को ट्वीट में कहा, "कैब का समर्थन करते हुए, जेडीयू नेतृत्व को एक पल के वास्ते उन सभी के बारे में विचार करना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उनमें आस्था और विश्वास को दोहराया था."

हालांकि, नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी और मंत्रिमंडल में शामिल संजय झा ने कहा, “पार्टी का आधिकारिक लाइन स्पष्ट है और यह संसद के जारी सत्र में सभी के लिए है. एक या दो नेता व्यक्तिगत राय व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन इस तरह के मामलों को इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर विभाजन के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.’’

बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव पवन के वर्मा ने खुले तौर पर जेडीयू के लोकसभा में विधेयक के पक्ष में मतदान करने पर निराशा व्यक्त करते हुए नीतीश से इस पर उच्च सदन में कानून पर बहस के दौरान फिर से विचार करने का आग्रह किया था.

ट्विटर पर तेज प्रताप की नई फोटो, यूजर्स ने ली चुटकी

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर अपनी नई प्रोफाइल तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बड़े बालों में वह बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के 'रॉकस्टार' किरदार की तरह दिख रहे हैं. ये फोटो ट्विटर पर लोगों का मन बहला रही है. तेज प्रताप की इस पोस्ट को सैकड़ों बार रिट्वीट किया गया और हजारों यूजर्स ने लाइक किया. इस तस्वीर को लेकर ट्विटर यूजर्स ने मीम्स शेयर किए और व्यंग्यात्मक कमेंट किए, जबकि कुछ अन्य ने तेज प्रताप की तारीफ की है.

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, "यही वजह है आरजेडी लोकसभा चुनावों में खत्म हो गई..एक भाई ने कड़ी मेहनत की और एक स्वांग धर रहा."
एक यूजर ने लिखा, "अगर कोई कव्वाली कार्यक्रम करना चाहता है तो तेज भइया से संपर्क करे."
एक यूजर ने मजाक में लिखा, "सर, आप रॉकस्टार हो."

एक यूजर ने पोस्ट किया, "यह बिहार का अलगा मुख्यमंत्री होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारी सशक्तीकरण की सफलता विकसित देश को प्रतिष्ठा दिला सकता है : राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को कहा कि नारी सशक्तीकरण के प्रयासों की सफलता ही विकसित देश और समुन्नत समाज को प्रतिष्ठा दिला सकता है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के '14 वें दीक्षांत समारोह' में अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि दीक्षांत वास्तव में पढ़ाई का अंत नहीं है बल्कि यह जीवन की लम्बी यात्रा का एक पड़ाव है. इस समारोह में कुल 27 गोल्ड मेडल विजेताओं में छात्राओं की संख्या 19 है. उन्होंने कहा, "सर्वोच्च स्तर का प्रदर्शन करने में बेटियों के बढ़ते वर्चस्व को मैं अच्छे सामाजिक बदलाव के साथ ही नारी सशक्तीकरण के प्रयासों की सफलता के रूप में भी देखता हूं. यह बदलाव ही हमारे देश और समाज को सही अर्थो में विकसित देश और समुन्नत समाज के रूप में प्रतिष्ठा दिला सकता है."

यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति चौहान ने बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासतों का उल्लेख करते हुए कहा कि नालन्दा एवं विक्रमशिला के प्राचीन विश्वविद्यालय इसी बिहार राज्य में पल्लवित एवं पुष्पित हुए. प्राचीन धर्म, दर्शन एवं साहित्य के क्षेत्र में भी इस राज्य ने विश्व को भरपूर प्रभावित किया.

राज्यपाल ने डिग्री और पदक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, "अपना लक्ष्य सदैव महान रखिए, अपनी ऊर्जा पर विश्वास रखिए और हार मत मानिए. सफलता आपको अवश्य मिलेगी. संघर्ष ही सफलता की कुंजी है." राज्यपाल ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में आज एक सौ से ज्यादा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नालंदा में सरपंच की गोली मारकर हत्या

बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, "मकरौता ग्राम पंचायत के सरपंच और कमरथू गांव निवासी सुभाष यादव रात में अपने घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें यादव की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है." घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

नलंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: योगी बोले-सामान शिक्षा सबसे बड़ी चुनौती,प्रियंका का CM को खत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×