बिहार: क्वारंटीन सेंटर में शख्स ने लगाई फांसी
बिहार के दरभंगा जिले में एक शख्स ने सोमवार को क्वारंटीन सेंटर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी हरिकिशोर यादव ने बताया कि, मृतक विनोद यादव (50) दिल्ली से आया था और उसे 10 अप्रैल से क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. इस सेंटर में कुल तीन ही लोग थे और मृतक अकेले एक कमरे में रह रहा था.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, तनाव नहीं झेल पाने के कारण विनोद यादव ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की पत्नी फिलहाल दिल्ली में है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
अपने और अपनों के लिए घर में ही रहें : लालू
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कहा कि, आप सबों से प्राथना है अपने और अपनों के जीवन के लिए घर में ही रहें.
ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन आवश्यक : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण इलाकों में रोजगार सृजन की वकालत करते हुए सोमवार को कहा कि, जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाबों की उड़ाही और जीर्णोद्घार, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य और MGNREGA से संबंधित काम को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू किया जा सकता है.
COVID-19:पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला नहीं, कुल संख्या 65 पहुंची
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आये हैं. सोमवार को एक नया मामला सामने आया था, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई थी. जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि 26 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)