राहुल की संविधान बचाओ यात्रा पर सुशील मोदी का कटाक्ष
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संविधान बचाओं यात्रा पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी निशाने पर लिया.
सोमवार को सुशील मोदी ने ट्वीट किया “इंदिरा गांधी ने केशवानंद भारती केस में प्रतिकूल फैसला आने पर सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की वरिष्ठता का अतिक्रमण कर जस्टिस एएन राय को मुख्य न्यायाधीश बनवाया था. जो पार्टी अपने अनुकूल निर्णय न देने पर न्यायपालिका का गला दबाती रही, उसके अध्यक्ष राहुल गांधी को संविधान बचाओ अभियान शुरू करने से पहले अपनी दादी की करनी जान लेनी चाहिए थी. राहुल बताएं कि देश पर आपातकाल थोप कर क्या संविधान की रक्षा की गई थी?”
सोर्सः जागरण
बीजेपी सांसद का बेटा गिरफ्तार
गया से सांसद हरि मांझी के पुत्र राहुल मांझी को उनके एक साथी के साथ शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मेडिकल कॉलेज थाना अध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि राहुल और उनके एक मित्र को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बिहार में 5 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया.
मांझी ने कहा कि प्रदेश में शराब पहले से दोगुना अधिक और चारगुना दाम में उपलब्ध करायी जा रही है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘‘हम बचाव करने वाले लोग नहीं है और इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि सहयोगी दल के सांसद के बेटा के कानून तोड़ते पकड़े जाने पर बच नहीं पाया."
बिहार जैसे राज्यों के कारण पिछड़ा बना हुआ है भारत : नीति आयोग
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं. लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के कारण देश पिछड़ा बना हुआ है.
उन्होंने कहा, जहां व्यापार में आसानी के मामले में हमने तेजी से सुधार किया है वहीं मानव विकास सूचकांक में हम अब भी पिछड़े हैं. मानव विकास सूचकांक में हम अब भी 188 देशों में 133 वें पायदान पर हैं. ‘चैलेंजेज ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' के मुद्दे पर कांत ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं
आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या में 4 गिरफ्तार
वैशाली जिले में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता जयंत कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या गोरौल के प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय ने शूटरों से करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने मुन्ना राय सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया गोरौल के चकब्यास गांव निवासी जयंत की 4 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि इस हत्या के पीछे राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम में चल रही गड़बड़ी है.
जयंत इस मामले का खुलासा करना चाहता था, जबकि प्रखंड प्रमुख को यहां से अवैध कमाई हो रही थी, जिससे वे नाराज हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुन्ना राय समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो एसएफसी के ठेकेदार भी शामिल हैं.
बच्ची के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी जिला के कलुआही थाना अंतर्गत गेनाटोल छतबनियां गांव में 11 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कलुआही थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां द्वारा लिखित शिकायत किए जाने पर पुलिस ने प्राथमिकी की. और दोनों आरोपियों राकेश कुमार सिंह और उसके साथी अतुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोरी और दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. आरोप है कि किशोरी को राकेश के घर में साथी अतुल के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां का कहना है कि किसी तरह उनकी पुत्री वहां से भागकर अपने घर पहुंची और उन्हें वारदात के बारे में जानकारी दी.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें- CJI के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज, कांग्रेस जाएगी सुप्रीम कोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)