ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: बाढ़ से 24 मौतें, राबड़ी पर बहू को घर से निकालने का आरोप

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 24 लोगों की मौत

बिहार में भारी बारिश और बाढ़ के चलते 24 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने और बारिश की संभावना व्यक्त की है जिसे लेकर राज्य सरकार ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग कर बाढ़ से निपटने पर चर्चा की.

सीएम नीतीश ने बाढ़ का कारण क्लाइमेट चेंज को बताया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि राहत बचाव का काम चल रहा है और लोगों को रहने और खाने के लिए जरूरी समान की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें कि गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा जैसी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बांध टूटने का खतरा भी पैदा हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी पटना में शनिवार से 151 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि हाल के वर्षो में एक रिकार्ड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राबड़ी देवी और मीसा भारती पर बहू ऐश्वर्या ने लगाए कई आरोप

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और सास राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास से निकाल दिया गया है. ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड के सामने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ी. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने 6 महीने पहले ही तलाक की अर्जी दायर की है, इसके बावजूद ऐश्वर्या इसी घर में रह रही थीं.

ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि सास राबड़ी अपनी बेटी मीसा भारती के कहने पर उन्हें तीन महीने से न तो खाना दे रही हैं और न ही परिवार के रसोईघर में घुसने की इजाजत दे रही हैं. 3 महीने उन्होंने अपने माता-पिता का भेजा हुआ खाना खाकर गुजारे हैं.

“मीसा मेरे साथ अक्सर दुर्व्यवहार करती हैं और परेशान करती हैं. मीसा ने राबड़ी देवी के सामने धक्के देकर घर से निकाल दिया. मीसा नहीं चाहतीं कि पति के साथ मेरा संबंध सुधरे.”
ऐश्वर्या 

ऐश्वर्या और तेज प्रताप की शादी मई, 2018 में हुई थी. दोनों के तलाक की अर्जी फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है.

सुशील मोदी समेत 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के घरों में घुसा पानी

बिहार में भारी बारिश जारी रही, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है. बाढ़ और बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है.

बाढ़ के बाद का कुछ ऐसा मंजर है कि राज्य में कई जगह बाढ़ का पानी घरों, दुकानों और अस्पतालों में घुस गया है. बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही, सड़क परिवहन और विमान के संचालन पर असर पड़ा है. लंबी दूरी की 12 ट्रेनों और कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है और इसे लेकर राज्य सरकार ने रेड अलर्ट भी जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

बिहार में होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा की एक एक सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने जारी एक बयान में कहा है, "कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार की आरक्षित समस्तीपुर सीट से अशोक कुमार की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है."

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव यहां के सांसद लोक जनशक्ति पार्टी एलजेपी के सदस्य रामचंद्र पासवान के निधन के कारण कराना पड़ रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिहार में विपक्षी महागठबंधन 40 सीटों में से सिर्फ एक सीट जीत पाया था. कांग्रेस ने इसके अलावा बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट से सईदा बानू को टिकट दिया है.

इन चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी..

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×