छत्तीसगढ़ में राशन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगने के फैसले ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है. बीजेपी जहां कांग्रेस और राज्य सरकार पर राशन दुकानों का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को सदबुद्धि देने की ईश्वर से कामना की है.
खाद्य मंत्री ने जारी किया है आदेश
राज्य के खाद्य विभाग ने राशन दुकानों में एकरूपता लाने के मकसद से सभी दुकानों को एक रंग यानी तिरंगे के रंग में रंगने का फैसला किया है. इस बारे में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की ओर से जारी आदेश में नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी राशन की दुकानों में एकरूपता लाने के साथ ही साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. इन दुकानों को तीन रंगों में रंगने के लिए किस तरह से पुताई होगी, इसका मॉडल प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को भेजा गया है.
सूत्रों का कहना है कि राशन दुकानों की रंगाई का काम पूरा होने के प्रमाणीकरण के लिए जिला कलेक्टरों तक दुकानों की तस्वीरें भेजी जाएंगी, जहां से वे विभाग प्रमुख तक आएंगी. साथ ही दुकानों के बाहर दुकानों पर उपलब्ध भंडारण का ब्यौरा भी दर्ज किया जाएगा.
मुद्दे पर वार-पलटवार
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है, "तमाम योजनाओं का सरकारीकरण किया जा रहा है, यह राजनीतिकरण का प्रयास है. राशन दुकानों को तिरंगे के रंग में पुताई हो रही है, जो निश्चित रूप से गलत परंपरा और परिपाटी को लाने का प्रयास किया जा रहा है."
बीजेपी नेता के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया, "तिरंगा इस देश की आन-बान-शान है. तिरंगा न उनको आजादी के समय मंजूर था और न आज मंजूर है. कांग्रेस का विरोध करते करते देश और संविधान का विरोध करने वालों को ईश्वर दें. हे राम!"
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रमन सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "तिरंगे का विरोध मतलब देश और संविधान का विरोध है. तिरंगे का विरोध उन सभी वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने तिरंगे की खातिर अपनी जान दी. ऐसा तुच्छ बयान देकर डॉ. रमन सिंह ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है, जो उनकी मातृ संस्था का विचार है."
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, शरद पवार ने बताया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)