ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः 2020 में तेजस्वी होंगे CM कैंडिडेट,2Dec से पटना पुस्तक मेला

पढ़िए बिहार की खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2020 के लिए RJD ने तेजस्वी को बनाया मुख्यमंत्री उम्मीदवार

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व को लेकर हो रही तमाम अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया. लालू प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2020 में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भी होंगे. पटना में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "तेजस्वी के बारे में मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरे बेटे हैं. तेजस्वी हम लोगों से काफी आगे हैं और चर्चित हैं. बिहार के लोग तेजस्वी की भाषा और उनकी राजनीतिक क्षमता से खुश हैं."

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि अब युवाओं का जमाना है और टिकट से लेकर सभी जगहों पर युवकों को आगे लाना होगा और यह लोग पूरी तरह पार्टी के लिए उत्साहित होकर काम करेंगे. हालांकि, लालू ने यह भी कहा कि मिल बैठकर सभी लोग इस मामले को तय करेंगे. अभी चुनाव में बहुत देरी है.

सोर्सः IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मार्टफोन की मदद से 12 हजार कुपोषित बच्चों की पहचान

आंगनवाड़ी में दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की केंद्र ने जो पहल शुरु की है. उसकी मदद से छह राज्यों के 46 जिलों में गंभीर रुप से कुपोषित 12,000 बच्चों की पहचान हो सकी है.

बिल गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस साल जून से छह राज्यों के 62 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में स्मार्टफोन का वितरण शुरू किया था, ताकि वहां दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी की जा सके. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया, हमने आंगनवाडी कर्मियों को 50 हजार से अधिक मोबाइल फोन दिये हैं. इस फोन के माध्यम से वह हमें बच्चों के भोजन और वजन के बारे में रोज का रिपोर्ट भेज रहे थे. हमने अबतक 12 हजार ऐसे बच्चों की पहचान की है जिनका वजन बहुत कम है. जिला प्रशासन के साथ मिल कर हम उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

सोर्सः भाषा

ज्ञान भवन में सजेगा पुस्तक मेला

ज्ञान भवन में इस बार पुस्तक मेला लगाया जा रहा है. 2 से 11 दिसंबर तक यह पुस्तक मेला लगेगा. पुस्तक मेले में लड़कियों महिलाओं को ध्यान में रखकर उनसे जुड़े विषयों पर जनसंवाद का विशेश आयोजन किया जाएगा. अन्य कार्यक्रमों में भी महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि 32 सालों के इतिहास में पहली बार कलर थीम रखा गया है. यह कलर थीम पिंक है. इससे यह संदेश देने की कोशिश होगी कि महिलाएं खुद को शक्तिसंपन्न समझें क्योंकि इस दुनिया का रंग पिंक है. लड़कियों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश है. मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

सोर्सः भास्कर

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने नोटबंदी पर दिया विवादित बयान

नोटबंदी और जीएसटी को लेकर बीजेपी में ही मतभेद उजागर करते बयान आ रहे हैं. आज जहां जीएसटी की विफलता का आरोप लगाते हुए पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग कर दी तो पटना के बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा कि अगर नोटबंदी से लोग खुश होते तो सरकार नहीं, लोग जश्‍न मना रहे होते.

शत्रुघ्न सिन्हा का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने जीएसटी को ठीक से लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफा मांगा है. विदित हो कि बीजेपी ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर 'एंटी ब्लैकमनी डे' मनाया था.

सोर्सः जागरण

मैट्रिक प्रश्नपत्र का नया पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए प्रश्नपत्र के नए पैटर्न को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. स्कूल और छात्र नए पैटर्न को देख और समझ सकते हैं. पैटर्न को देखने से विद्यार्थियों को सेंटअप परीक्षा देने में सुविधा होगी.

इस पैटर्न पर विद्यालय में सेंटअप परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. नए पैटर्न के आधार पर ही 15 नवंबर तक मैट्रिक का मॉडल प्रश्नपत्र भी तैयार कर समिति की वेबसाइट पर डाला जायेगा. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नए पैटर्न की पूरी जानकारी अंकों के साथ वेबसाइट पर डाली गई है.

नए पैटर्न से परीक्षा देने में सुविधा: बिहार बोर्ड ने जब परीक्षा पैटर्न में बदलाव की बात कही थी, तब छात्रों में ऊहापोह की स्थिति थी. प्रश्न किस तरह से आएंगे और उनके अंक क्या होंगे इसको लेकर उनके मन में कई आशंकाएं थीं. अब नए पैटर्न को देखकर परीक्षा में सहूलियत होगी.

सोर्सः हिन्दुस्तान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×