राजस्थान के बूंदी में बुधवार सुबह पापड़ी गांव के पास बारातियों से भरी बस नदी में जा गिरी. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. सुत्रों के अनुसार कई लोगों को नदी से रेस्क्यू किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कोटा के दादीबाड़ी से एक परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने सवाई माधोपुर जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार इस बस में 28 लोग सवार थे.
मरने वालों में 11 पुरुष, 10 महिलाएंं और 3 महिलाएं शामिल हैं.
लखेरी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार के मुताबिक हादसा बूंदी में मेज नदी पर बनी पुलिया पर हुआ है. इस पुलिया पर सुरक्षा के लिए कोई दीवार नहीं थी. जिसकी वजह से बस असंतुलित होकर सीधे नदी में जा गिरी. हादसे के बाद राज्य सरकार ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है
घायलों को लेखरी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है वहीं गंभीर रूप से घायलों को कोटा के एक सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है, स्थानीय लोग और एनडीआरएफ की टीम की मदद से ज्यादातर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: SC की पुलिस को फटकार-वक्त पर एक्शन क्यों नहीं लिया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)