ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के किसानों को चुनावी तोहफा, 8000 करोड़ काफी हैं क्‍या?

किसानों को आकर्षित करने के मकसद से इस चुनावी बजट में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव तय है. इससे पहले वसुंधरा राजे सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश किया. किसानों को आकर्षित करने के मकसद से इस चुनावी बजट में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई. बजट में किसी भी प्रकार के नए कर की घोषणा नहीं की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट पर दिख रहा चुनावी असर

बजट पर चुनाव का असर साफ देखा जा रहा है. लेकिन जिस तरह से राज्य में किसान कर्ज से जूझ रहे हैं, उसे देखकर कर्जमाफी के लिए तय राशि काफी नहीं लग रहे. राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस कर्ज माफी पर सवाल भी उठाए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार किसानों का पूरा कर्ज माफ करे. ये कर्ज माफी किसानों के साथ धोखा है.

किसानों को आकर्षित करने के मकसद से इस चुनावी बजट में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई.
(इंफोग्राफः ईरम गौर/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे किसानों के 50 हजार रुपये होंगे माफ

राज्य के वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में छोटे और गरीब किसानों के लिए 50 हजार रुपये के ऋण माफ करने की घोषणा की है. इससे राज्य के राजकोष पर 8,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.

बजट में कर्ज माफी के लिए महज 2,000 करोड़ का प्रावधान है, जबकि बाकी बचे 6,000 करोड़ रुपये सहकारी बैंकों को दिए जाएंगे. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने अल्पावधि फसल ऋण और ब्याज की रोकथाम के लिए 544 करोड़ रूपये देने का फैसला किया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य कृषि ऋण राहत आयोग का होगा गठन

राजस्थान सरकार ने बजट के दौरान किसानों के लिए ऋण राहत आयोग गठित करने की घोषणा की. किसान इसमें कर्ज माफी के लिए अपील कर सकते हैं. जहां उन्हें मेरिट के आधार पर राहत दी जाएगी.

असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये

बजट में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के नाम से एक नई योजना की घोषणा की गई. इसके तहत असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार करने वाले को दो लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराया जाएगा. यह राजपूत समुदाय की काफी पुरानी मांग थी. इस घोषणा के साथ ही सरकार ने राजपूत समुदाय को भी अपनी तरफ आकर्षित करने का काम किया है.

भैरो सिह शेखावत स्वरोजगार अंत्योदय योजना के अंतर्गत 50 हजार परिवारों को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.

बजट के दौरान, भामाशाह कार्ड धारकों के लिए एक लाख रुपये की बीमा की घोषणा की गई. वहीं महिलाओं के पक्ष में राज्य महिला कर्मचारियों के लिए बच्चों की देखभाल के लिए दो साल के बाल देखभाल अवकाश की भी घोषणा की. 

बजट में अन्नपूर्णा योजना के तहत सभी कलेक्ट्रेट कार्यालयों में सस्ता भोजन मुहैया कराने की घोषणा की. साथ ही सरकार ने 80 साल से ज्यादा के लोगों के लिए सफर मुफ्त कर दिया है. इसके अलावा इस बजट में आम लोगों के लिए भी कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बजट बड़ा या राजस्थान का मैसेज? संपादकों की विराट बहस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×