ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में सर्दी का कहर, पेड़ों पर जम रही बर्फ- देखें तस्वीरें

राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में पारा जब माइनस के नीचे उतरा तो ओस की बूंदे भी जमने लगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैसे तो पूरे भारत में कड़ाके की ठंड (Cold Wave) पड़ रही है लेकिन अपनी बेजोड़ गर्मी के लिए जाने जाने वाले राजस्थान (Rajasthan) में भी सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड की वजह से राजस्थान का रेगिस्तान जमने लगा है. राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में पारा जब माइनस के नीचे उतरा तो ओस की बूंदे भी जमने लगी. गर्मियों के मौसम में जिस फतेहपुर में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, वहां अभी तापमान माइनस में पहुंच गया है.

यही नहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 'शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर' की स्थिति के साथ रेड अलर्ट की भविष्यवाणी की है. दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अगले दो दिनों तक बहुत ठंड रहने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार, 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से पांच डिग्री कम और इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.

इस बीच, उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद मध्य और पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जाएगी. आईएमडी ने यह भी कहा है कि दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव में 22 से 25 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×