ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: सरदारशहर सीट पर उपचुनाव 2023 का सेमीफाइनल,BJP-Congress के लिए परीक्षा

Sardarshahar By poll 2022: साल 2018 के बाद से हुए उपचुनावों किसका पलड़ा रहा है भारी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में एक बार फिर से उपचुनाव का बिगुल बज गया है. प्रदेश के चुरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन हो जाने के चलते यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. उसे देखते हुए माना जा रहा है कि सरदारशहर सीट का यह चुनाव चालू विधानसभा का अंतिम उपचुनाव होगा. इस सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पूरा दमखम दिखाएंगी. ये उपचुनाव 2023 के सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 के बाद से हुए उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी?

प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक हुए तीन बार में सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन उपचुनावों में कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है. सात में से पांच सीटों पर विपक्षी दल बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है. कांग्रेस ने मंडावा और धरियावाद सीट बीजेपी से छीनी है, तो दूसरी तरफ सुजानगढ़, सहाड़ा, वल्लभनगर पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. बीजेपी केवल राजसमंद सीट को बरकरार रख सकी है. खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है.

कोरोना काल में मंत्री और सुजानगढ़ से विधायक मास्टर भंवरलाल, सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत, राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी और धरियावद से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा का निधन होने के कारण चुनाव हुए थे. मंडावा से BJP विधायक नरेन्द्र कुमार और खींवसर से रालोपा विधायक हुनमान बेनीवाल के सांसद बनने के कारण यहां उपचुनाव हुए थे.

राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 107, भारतीय जनता पार्टी के 1 और 13 निर्दलीय विधायक हैं. एक सीट खाली है, जबकि बाकी सीट अन्य दलों के पास है. राज्य में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सरदारशहर कांग्रेस की परंपरागत सीट

चुरू की सरदारशहर सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस के कब्जे में रही है. आजादी के बाद से अब तक यहां हुए 15 बार चुनाव में से 9 बार कांग्रेस के विधायक रहे है. भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई इस सीट पर उनका ही दबदबा रहा. शर्मा यहां से चार बार कांग्रेस और दो बार जनतादल के टिकट पर विधायक रहे. 2018 के विधानसभा चुनाव में भंवरलाल 18816 वोटों से चुनाव जीते थे. उन्हें 95 हजार 282 वोट मिले थे, जबकि उनसे हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार अशोक पींचा को 78 हजार 466 वोट मिले थे. भवंरलाल शर्मा को 47 फीसदी और अशोक पींचा को 39 फीसदी वोट मिले थे.

इनपुटः पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×