सावन (Sawan 2022) का पावन महीना चल रहा है. देशभर में शिव भक्त कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) निकाल रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) में इस साल कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. मरुधरा में कावड़ यात्रा पर रामनवमी की तरह पाबंदी रहेगी. कावड़ यात्रा में जानेवालों का पुलिस बाकायदा रजिस्ट्रेशन करेगी. अगर कोई श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही कावड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर भी पाबंदी रहेगी. साथ ही यात्रा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.
10 जिलों में भारी फोर्स तैनात
राजस्थान में कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी भी पुलिस को देनी होगी. भीलवाड़ा में हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा में भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने सभी जगहों पर शोभायात्रा के दौराना डीजे बजाने पर रोक लगा दी थी. यहीं रोक अभी भी जारी रहेगी. इसका कई हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है.
कावड़ यात्राओं को देखते हुए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, करौली, भरतपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. जयपुर में होने वाले आयोजनों को देखते हुए अधिकारियों को शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि,
"कावड़ यात्रा को लेकर एसओपी जारी की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था और रूट्स को लेकर भी कई निर्देश दिए हैं. डीजे और अन्य साधन की अनुमित लेने पड़ेगी."
राजधानी जयपुर में भी विशेष इंतजाम
सावन में जयपुर के गलता तीर्थ से शहर के विभिन्न मंदिरों के लिए सैकड़ों कावड़ यात्राएं निकाली जाती हैं. करीब दो साल बाद गलता सहित अन्य पवित्र सरोवरों से जलभर कर श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं. छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में इस बार पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि गलता पीठ पर इस बार रजिस्ट्रेशन और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की है. इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में यात्रा पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही इमारतों की छतों पर पुलिसबल तैनात किया जाएगा.
परिस देशमुख ने लोगों से कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजाने और पुलिस की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना की भी अपील की है. आपको बता दें कि सावन में बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए भी पुलिस से अनुमति लेनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)