यूपी के शाहजहांपुर में खाना बनाते समय घर में सिलेंडर फट गया. सिलेंडर के फटने से 4 महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
बताया जा रहा कि थाना कलान इलाके के विक्रमपुर गांव के रहने वाले रामनिवास की बेटी पिंकी की रविवार को शादी है. आज यानी शनिवार को मंडप के दिन घर में मेहमानों के लिए खाना बन रहा था. इसी दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें धमाका हो गया.
सिलेंडर फटने से मौके पर ही पूर्व प्रधान मुन्नी देवी, गंगा देवी और नीलम देवी और वंदना की मौत हो गई, जबकि आसपास खड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई, आनन-फानन में लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है.
क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने बताया कि...
थाना कलान के विक्रमपुर गांव में वर्तमान प्रधान के भतीजी की कल शादी है, आज मंडप के दिन घर में मेहमानों के लिए खाना बन रहा था, लगभग 4 बजे सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं की मौके पर, एक महिला की रास्ते में मौत हो गई, मृतकों की कुल संख्या 4 है.मस्सा सिंह. क्षेत्राधिकारी
इनपुट- बृजेंद्र दुबे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)