ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को धमकी वाला शख्स बेंगलुरु से हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के पास पर्यावरण और पर्यटन विभाग हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना (Shiv Sena) नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को कथित रूप से धमकी (Threats) देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

जिसके बाद राज्य सरकार ने गुरुवार, 23 दिसंबर को घोषणा करते हुए कहा कि विधायकों और अन्य को धमकी देने की घटनाओं की जांच के लिए एक एसआईटी (SIT) का गठन किया जाएगा और ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक नीति तैयार की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा में उठा मुद्दा

विधानसभा में बोलते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि जयसिंह राजपूत के नाम वाले एक व्यक्ति ने आदित्य ठाकरे को धमकी दी थी. उसको कर्नाटक में मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने पकड़ लिया और उसे मुंबई लाया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने पहले बताया कि जयसिंह राजपूत ने कथित तौर पर 8 दिसंबर को आदित्य ठाकरे को फोन किया था. लेकिन आदित्य ठाकरे ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद आरोपी ने मंत्री को धमकी भरे मैसेज भेजे थे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के पास पर्यावरण और पर्यटन विभाग हैं.

जांच के दौरान साइबर पुलिस ने कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर को कर्नाटक के बेंगलुरु में ट्रेस किया, जिसके बाद एक टीम को बेंगलुरु भेजा गया. जहां आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बाद में उसे एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

राज्य विधानमंडल के निचले सदन को संबोधित कर बीजेपी पर आरोप लगते हुए वाल्से पाटिल ने कहा कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और आरोपी उसी राज्य से हैं. उन्होंने कहा कि ठाकरे को धमकी देने वाले को भी उसी राज्य से गिरफ्तार किया गया था और क्या यह एक "बड़ी साजिश" का हिस्सा है.

वाल्से पाटिल का साथ देते हुए एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कहा कि एक मंत्री को धमकी मिलना वाकई एक गंभीर मुद्दा है. नवाब मालिक ने सदन को बताया कि उन्हे भी धमकियां मिल रहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें