ADVERTISEMENT

Sidhu Moosewala Murder के 2 आरोपियों की जेल में हुई झड़प में हत्या

Punjab Crime: दुरान मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की गोइंदवाल साहिब जेल में हुई झड़प के बाद मौत

Published
राज्य
2 min read
Sidhu Moosewala Murder के 2 आरोपियों की जेल में हुई झड़प में हत्या
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) के दो आरोपियों- दुरान मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह- की गोइंदवाल साहिब जेल में हुई झड़प के बाद मौत हो गयी है. जबकि एक अन्य कैदी पूरी तरह घायल है. पंजाब के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी है कि मनमोहन सिंह और केशव को घायल होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसमें से मनमोहन सिंह की मौत हो गयी.

ADVERTISEMENT

मरने वाले दोनों आरोपी अन्य मामलों का भी सामना कर रहे थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने यह जानकारी दी.

मनदीप सिंह तूफान को सितंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 16 सितंबर 2022 को गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मणि रय्या (30) और मनदीप सिंह उर्फ ​​मनदीप तूफान (24) को हर्ष छिन्ना (अमृतसर) और खाख गांव (तरन तारन) से गिरफ्तार किया था.

अपनी गिरफ्तारी से पहले, मणि रय्या और मनदीप सिंह तूफान ने अपने-अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. अपनी पोस्ट में, मणि ने अपनी एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन लिखा कि "सभी लड़ाई इसे जीतने के लिए नहीं लड़ी जाती, कुछ यह दिखने के लिए लड़ी जाती है कि कोई लड़ रहा था". दूसरी तरफ, तूफान ने एक न्यूज क्लिप साझा की और नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल होने के आरोपों का खंडन किया था.

मनमोहन मोहना पर सिद्धू मूसेवाला की रेकी का आरोपी

रल्ला गांव निवासी मनमोहन सिंह मोहना को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था, जब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ उसके संबंधों की जांच कर रही थी.

इस महीने की शुरुआत में मनसा कोर्ट ने मनमोहन सिंह मोहना की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अदालत ने कहा कि आरोपी को जमानत देना मामले के लिए हानिकारक हो सकता है.

आरोप है कि मोहना को जनवरी-फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला के आसपास टोह लेने (रेकी करने) का काम दिया गया था.

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×