ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की वजह से बंद ताजमहल 188 दिन के बाद फिर खुला

दुनिया भर के लोगों के आकर्षक का केंद्र ताज भी महीनों से बंद था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 188 दिनों तक बंद रहने के बाद ताजमहल सोमवार फिर से खोल दिया गया. हालांकि आगरा में कोविड-19 के 144 नए मामले सामने आए हैं, जिसने जिला प्रशासन के लिए परेशानी बढ़ा दी है. एएसआई के अधिकारियों ने सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों के साथ ताज के कैंपस की सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और स्वच्छता से संबंधित दिशानिर्देश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताज के खुलने से स्थानीय पर्यटन काफी उत्साहित हैं, जिला मजिस्ट्रेट पी. एन. सिंह ने कहा कि सभी सावधानियां बरती गई हैं और कड़ी निगरानी रखी जाएगी. हालांकि अभी तक एडवांस में होटल बुकिंग को लेकर प्रतिक्रिया इतनी उत्साहजनक नहीं हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा और अगर सारी चीजें बिना किसी परेशानी के चलती रहेंगी, तो आगरा में दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है.

पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के 144 नए मामलों का पता चला, जिसके साथ संक्रमण की कुल संख्या 4,850 हो गई. अब तक 3,852 लोग इससे उबर चुके हैं. मरने वालों की संख्या 118 है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 880 है.

बता दें कि देश में कोरोना के कारण कई पर्यटन स्थलों को बंद करना पड़ा था. दुनिया भर के लोगों के आकर्षक का केंद्र ताज भी महीनों से बंद था.

ये भी पढ़ें- कोरोना:24 घंटे में करीब 87 हजार नए केस, देश में अबतक 87,882 की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×