ADVERTISEMENTREMOVE AD

कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु में आंदोलन, रुक गई शहरों की रफ्तार

डीएमके की तरफ से रोड रोको आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन के मुद्दे पर तमिलनाडु में आंदोलन का असर गुरुवार सुबह से देखा जा रहा है. राज्य के अधिकांश इलाकों में दुकानें बंद हैं. वहीं सड़कों पर पब्लिक वाहनों को भी नहीं चलने दिया जा रहा है. प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके की तरफ से रोड रोको आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई विपक्षी पार्टियों का सपोर्ट

डीएमके को ट्रेड यूनियनों सहित कई अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन दिया है. कथित तौर पर नदी जल बंटवारे से संबंधित विवाद को लेकर जहर खाने वाले एक व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी. इसके बाद ये मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया. हालांकि सड़कों पर सुरक्षा बल तैनात हैं और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/14
    राज्यभर में जन-जीवन प्रभावित
  • 02/14
    पुलिस और बंद समर्थकों के बीच झड़प
  • 03/14
    पुलिस बल मुस्तैद
  • 04/14
    डीएमके नेता विरोध प्रदर्शन करते हुए
  • 05/14
    किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद पुलिस
  • 06/14
    पुलैस तैनात
  • 07/14
    सड़कों पर दिख रहा है सन्नाटा
  • 08/14
    तमिलनाडु के हर इलाके में दिख रहा है असर
  • 09/14
    अजब-गजब तरीके से विरोध जताते प्रदर्शनकारी
  • 10/14
    कोयंबटूर में विरोध प्रदर्शन करते लोग
  • 11/14
    चेंन्नई में दुकानें बंद
  • 12/14
    गुरुवार सुबह से ही बाजार बंद
  • 13/14
    बंद का असर दिख रहा चेन्नई में
  • 14/14
    होसुर में नहीं चल रही है बसें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में जोरदार हंगामा

कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बुधवार को लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ है. एआईएडीएमके के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गयी. राज्यसभा में भी इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें-SC-ST एक्ट पर फैसले के खिलाफ ‘महाप्रदर्शन’, अबतक की 10 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×