ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर में एके 47 से आतंकियों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद

आतंकी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के खत्म होने के बाद हुआ.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसवाले शहीद हो गए हैं. श्रीनगर शहर के बागत चौक इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि पुलिसकर्मी एसजी सीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल अहमद की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर लहराता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस हमले में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया. हमले के समय वे निहत्थे थे.

आतंकी हमला 24-सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के खत्म होने के बाद हुआ. इससे पहले, दो अलग-अलग मुठभेड़ में, कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिलों में तीन आतंकवादी मारे गए और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया.

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने कहा, "शोपियां मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर, SPO शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×