ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:विपक्षी दलों के कई नेता BJP में आए,योगी का अजीत सिंह पर आरोप

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Updated
राज्य
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UP में चुनाव से पहले गठबंधन और कांग्रेस को झटका, कई नेता BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और गठबंधन को बुधवार को बड़ा झटका दिया है. विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेता उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए. इन नेताओं में बीएसपी के सांसद रहे सुरेश पासी और कांग्रेस के तिलोई से दो बार विधायक रहे डा़ॅ मुस्लिम प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा कन्नौज से 2014 में बीएसपी प्रत्याशी रहे निर्मल तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो गए.

इसके साथ ही एसपी के पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) नित्यानंद शर्मा और बीएसपी के पूर्व महासचिव सीतापुर के रामनरेश भारतीय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.

बीजेपी में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में आरएलडी के प्रदेश महामंत्री और बुलंदशहर के दो बार जिला अध्यक्ष रहे राजीव चौधरी, बीएसपी के चित्रकूट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पंडित जगदीश गौतम, लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कपूर, प्रतापगढ़ की पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुसुम सिंह, एसपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अलीगढ़ के लक्ष्मी नारायण गांधी, एसपी की युवजन सभा के नेता धर्मेश शर्मा, अलीगढ़ शहर से एसपी के पूर्व प्रत्याशी रमेश पाडेय, बीएसपी की अलीगढ़ भाईचारा कमेटी के संयोजक पंडित शिव प्रकाश पालीवाल, बीएसपी के आगरा, अलीगढ़ मंडल के जोनल समन्वयक अजयशील गौतम, कांग्रेस के अलीगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र भारद्वाज और बॉलीवुड अभिनेता मुकेश त्यागी शामिल हैं.

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने सभी नेताओं को पार्टी की पट्टिका पहनाई. उन्होंने कहा कि ये सभी नेता प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी परिवार में शामिल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने उत्तर प्रदेश में 5 और उम्मीदवार घोषित किए

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट बुधवार को जारी की.बीजेपी ने गांधी परिवार के करीबी रहे कांग्रेस से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से प्रत्याशी बनाया है. उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सदस्यता दिलाई थी. दिनेश प्रताप के भाई राकेश सिंह हरचंदपुर से कांग्रेस के विधायक हैं. रायबरेली सीट 13 बार से कांग्रेस के पास है.

बीजेपी ने आजमगढ़ सीट पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से पिछली बार अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज कराई थी. निरहुआ ने अखिलेश यादव की पार्टी के लिए प्रचार भी किया था. हाल ही में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है,

पार्टी ने फिरोजाबाद सीट से डॉ. चंद्रसेन को उम्मीदवार बनाया है, जो प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को टक्कर देंगे. शिवपाल सिंह यादव पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह अपने ही भतीजे और मौजूदा सांसद अक्षय यादव का सामना करेंगे. अक्षय यादव समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. अक्षय ने एसपी के टिकट पर साल 2014 का लोकसभा चुनाव यहां से जीता था.

बीजेपी ने एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मैनपुरी में प्रेम सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. शाक्य इससे पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी ने मछलीशहर से सांसद रहे रामचरित्र निषाद का टिकट काट कर बीएसपी से आए वी.पी. सरोज को उम्मीदवार बनाया है. वी.पी. सरोज 2014 में मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी  सांसद रामचरित्र निषाद के खिलाफ बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं.

0

योगी आदित्यनाथ का आरोप- मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान दंगाइयों के साथ खड़े थे अजित सिंह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेरठ में राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह पर आरोप लगाया कि 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के दौरान वह दंगाइयों के साथ खड़े थे. योगी ने यह भी सवाल उठाया कि अजित सिंह दंगे में मारे गए दो युवकों के परिजन से क्‍यों नहीं मिले. योगी ने कहा कि मनमोहन सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब अजित सिंह भी केंद्रीय मंत्री हुआ करते थे, तो उस वक्‍त उन्‍होंने अल्‍पसंख्‍यकों के लिए क्‍या किया.

बागपत संसदीय सीट के तहत आने वाले किनौनी में आयोजित ‘विजय संकल्प’ सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. योगी ने अजित सिंह के किसान नेता होने पर सवाल उठाते हुए कहा, "अजित सिंह अपने बेटे जयंत के साथ सिर्फ विदेशों में घूमते रहते हैं. उन्‍हें यह तक नहीं पता कि आलू जमीन के अंदर होता है या बाहर."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में दो नामी कंपनियों के गोदाम में लगी भीषण आग

नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास स्थित अटैची और बैग निर्माता कंपनी वीआईपी और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी आयशर के गोदाम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां पहुंची. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

एसपी (ग्रामीण) विनीत जायसवाल ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर के पास वीआईपी का गोदाम है. उसी के पास ट्रैक्टर आदि बनाने की कंपनी आयशर का स्पेयर पार्ट का गोदाम है. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तीन बजे के करीब दोनों गोदामों में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जायसवाल ने बताया कि इस आग में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया. एसपी ने बताया कि आग के समय दोनों गोदामों में काफी लोग काम कर रहे थे. उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांदा में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के शबादा गांव में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर एक ही कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर बांदा, राजीव प्रताप सिंह ने बताया, "बुधवार दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर शबादा गांव पहुंची पुलिस ने एक ही कमरे से एक बालिग प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया है. प्रथम दृष्ट्या लगता है कि लड़के हंसराज निषाद (19) और लड़की रेनू निषाद (18) ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. मौत के असली कारण जानने के लिए दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है."

उन्होंने ग्रामीणों के हवाले से बताया, "दोनों कथित रूप से एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन, पड़ोसी होने की वजह से दोनों के परिजन इस संबंध का विरोध करते थे. कमरे से एक सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. अभी यह साफ नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या. दोनों कोणों से जांच की जा रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TV में हुए विस्फोट से 3 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कठोली गांव में टेलीविजन में हुए विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई है. सिविल लाइन के थाना प्रभारी ओ पी गौतम के मुताबिक, बदायूं जिले के कुठौली गांव में एक ही परिवार के अलग-अलग भाइयों के बेटे देर रात बैठकर टीवी देख रहे थे. इसी दौरान अचानक टीवी में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे ने भाग कर अपनी जान बचा ली. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(इनपुट: IANS / भाषा)

ये भी पढ़ें - Qपटना: उपेंद्र कुशवाहा 2 सीट से लड़ेंगे चुनाव,लालू का नीतीश पर तंज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×