ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी: टमाटर की बढ़ी कीमतों का बाउंसर लगाकर किया विरोध, दुकानदार-बेटा गिरफ्तार

Akhilesh Yadav ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए तत्काल सब्जी विक्रेता को छोड़ने की गुजारिश की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टमाटर (Tomato Price Hike) की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 9 जुलाई को एक दुकानदार ने अनोखा विरोध दर्ज कराया. लंका थाना क्षेत्र के नगवा इलाके में दुकानदार ने बाउंसर लगाकर टमाटर बेचना शुरू किया (Bouncer Protest). इस मामले में अब मुकदमा दर्ज होने के साथ गिरफ्तारी भी शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुकानदार और उसका बेटा गिरफ्तार 

दुकान मालिक ने बताया की तमाम जगहों से टमाटर चोरी और लूट की घटना सुनने को मिली है. इन्हीं कारणों से बाउंसर लगाना पड़ा. उसने महंगाई के लिए पीएम को जिम्मेदार ठहराया. उधर, लंका थाना प्रभारी को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने दुकानदार और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया.

10 जुलाई को दुकानदार रामनारायण, बेटे विकास और समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अजय फौजी की तलाश जारी है.

चौकी इंचार्ज नगवा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

इंस्पेक्टर लंका अश्विनी पांडेय न बताया कि, "चौकी इंचार्ज नगवा मिथिलेश कुमार की तहरीर पर लंका थाने में सब्जी विक्रेता राजनारायण, उसका बेटा विकाश और एसपी नेता अजय फौजी समेत अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह है पूरा मामला

वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये से कम है जबकि टमाटर के दाम 150 रूपये से ऊपर है. टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में रविवार (9 जुलाई) को लंका थाना क्षेत्र स्थित नगवां इलाके के सब्जी विक्रेता रामनारायण ने अपनी दुकान के आगे बाउंसर खड़े कर दिए, और किसी को भी टमाटर छूने से मना कर दिया.

स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी और उसके साथियों ने टमाटर की महंगाई को लेकर पोस्टर भी लगाया. जिसमें 'पहले पैसे तब टमाटर' की बात लिखी थी. कुछ पोस्टर पर 'कृपया टमाटर को न छुएं' भी लिखा था. इसकी जानकारी के बाद पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे के खिलाफ 10 जुलाई को दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

अजय फौजी ने कहा - महंगे टमाटर की वजह से विवाद न हो, इसलिए लगाए बाउंसर

समाजवादी पार्टी नेता अजय फौजी ने बताया कि, "टमाटर काफी महंगा हो गया है. लोग 100 और 50 ग्राम टमाटर खरीद रहे हैं. कई जगहों से टमाटर के लिए मारपीट और लूट की सूचना मिली. यहां टमाटर के कारण विवाद न हो इसीलिए बाउंसर लगाया है."

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित नगवा इलाके में बाउंसर लगाकर टमाटर बेच रहे सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिए जाने के बाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने तत्काल सब्जी विक्रेता को छोड़ने की गुजारिश भी की थी.

प्रतीकात्मक विरोध के बदले मुकदमा दर्ज कराना लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है - पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी

समाजवादी पार्टी सरकार में राज्यमंत्री रहे मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि, "एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में घूम - घूम कर भारत के लोकतंत्र की वाहवाही करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रतीकात्मक विरोध पर भी मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराई जा रही है. यह लोकतंत्र पर धब्बा नहीं तो क्या है. सब्जी विक्रेता ने सरकार का प्रतीकात्मक विरोध किया था न की उसने कोई वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया. अब सरकार की विफलता को ढकने के लिए जबरन मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×