ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदयपुर हत्याकांड आरोपी को एक केस में बचाने के लिए BJP नेताओं ने किए फोन-गहलोत

Udaipur Murder: कन्हैयालाल की हत्या मामले में NIA ने अब तक सात गिरफ्तारियां की हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उदयपुर (Udaipur) में पिछले महीने हुई कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है. जयपुर में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री गहलोत ने हत्याकांड में मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज के बीजेपी नेताओं के साथ कथित संबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि, "हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त के किनसे संबंध हैं...उसके बीजेपी के साथ किस रूप में और किस स्तर के संबंध रहे हैं, यह सबको मालूम है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी पर गहलोत का बड़ा आरोप

इसके साथ ही गहलोत ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त जिस किराये के कमरे में रहता था, उसके मकान मालिक ने पुलिस में शिकायत की थी कि वह (आरोपी) उसे तंग करता है. गहलोत ने कहा कि मकान मालिक ने शिकायत की थी कि, ‘‘पता नहीं कौन-कौन लोग मेरे (मकान मालिक के) घर पर आते हैं… धमकाते हैं और वे किराया नहीं दे रहे हैं.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से पहले ही बीजेपी नेताओं ने थाने में फोन कर दिया कि वह (आरोपी) उनका कार्यकर्ता है, इसलिए उसे तंग न किया जाए.

गहलोत ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी नेताओं को इन आरोपों पर जवाब देना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा,‘‘… जिस व्यक्ति ने इतना जघन्य अपराध किया है, वह किन लोगों की गोद में बैठा हुआ था उसके किन लोगों के साथ संबंध थे, यह बात जगजाहिर हो चुकी है.''

जयपुर में विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड के सवाल पर ये बातें कही है.

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

कन्हैयालाल की हत्या मामले में अब तक सात गिरफ्तारी हो चुकी हैं. NIA ने शनिवार को 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान के उदयपुर का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बबला के मुख्य आरोपी रियाज से नजदीकी संबंध थे. फिलहाल NIA सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

28 जून को हुई थी हत्याकांड

28 जून को उदयपुर में दो हमलावरों रियाज और गौस मोहम्मद ने एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी. बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. आरोपी उनकी दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने आए थे और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×