उदयपुर शहर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या से उत्पन्न तनाव के बाद शनिवार को शांति की स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से रविवार को शहरवासियों को राहत प्रदान की गई है. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर रविवार 3 जुलाई को कर्फ्यू में 10 घंटे की छूट दी है. इस आदेश के तहत रविवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी.
इसके अलावा अन्य दिनों के लिए भी लगी पाबंदियों में छूट दी गई है. जिला प्रशासन ने करीब 4 दिन बाद यहां कर्फ्यू में ढील दी है. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी कर दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच कर्फ्यू में ढील देने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद से बाजार और सड़कों पर लोगों की आवाजाही सुबह से ही देखी जा रही है. हालांकि, इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं.
जिला प्रशासन ने शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर और सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है.
उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर के रहवासियों ने शांति और सौहार्द्र की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए शुक्रवार को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा आयोजित की. आज दिनभर लेक सिटी झीलों के लहरों की भांति शांत रही और शहर की फिजा में जगन्नाथ रथयात्रा के साथ आनंद की हिलोरें उठती रहीं.
इस दौरान शहर में कुछ जगह दुकानें खुलीं तो कुछ जगह बन्द रहीं. लेकिन, सड़कों पर आवाजाही बनी रही. व्यापारी खुद कह रहे हैं कि यह पर्यटन सीजन है, लेकिन पर्यटक उदयपुर की खराब हुई छवि के कारण डरे हुए हैं और बुकिंग भी कैंसल कर रहे हैं.
एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि...
शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए कर्फ्यू में 10 घंटे की छूट दी गई है. निर्धारित अवधि के बाद इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा.प्रभा गौतम, एडीएम सिटी, उदयपुर
बता दें, उदयपुर शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड की घटना के कारण साम्प्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में 28 जून को रात 8 बजे से आगामी आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)