राजस्थान के उदयपुर में कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक शख्स का मर्डर कर दिया गया. शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए नेट बंद कर दिया गया. राजस्थान पुलिस ने भी समाज में शांति बहाली की लिए मीडिया से वीडियो नहीं चलाने का अनुरोध किया है. खुद सीएम ने कहा है कि ये वीडियो शेयर न करें.
राजस्थान के ADG लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने मीडिया से अपील की है वो इस वीडियो को न चलाएं. इससे समाज में घृणा उत्पन्न होगी.
उन्होंने जानकारी दी है कि सुरक्षा के तहत उदयपुर में 600 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इसके लिए दूसरे जिलों से भी एसपी की तैनाती की गई है.
इनपुट-पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)