ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 मई के बाद महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में देंगे छूट: उद्धव ठाकरे

3 मई को देशभर में लॉकडाउन का आखिरी दिन है, उसके बाद क्या होगा ये बड़ा सवाल है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

3 मई को देशभर में लॉकडाउन का आखिरी दिन है, उसके बाद क्या होगा ये बड़ा सवाल है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 3 मई के बाद जरूर कुछ क्षेत्रों की स्थिति को देखते हुए छूट देंगे, लेकिन लोग सतर्क रहें और सहयोग करें, नहीं तो पिछले कुछ दिनों में हमने जो कुछ भी हासिल किया है वह खो जाएगा, इसलिए हम धैर्य और सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र में  शुक्रवार को कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए और 27 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 10,498 मामले सामने आए हैं और 459 मौतें हुई हैं. मृत्यु दर 4.37% है.

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35 हजार को पार कर गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 35,043 हो गयी है, जिनमें से 25007 कोरोना पॉजिटिव हैं. 8888 लोगों को अब इस मामले में अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 1147 लोगों की शुक्रवार सुबह तक मौत हो गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह तक के आंकड़े के आकड़े के मुताबिक अंडमान निकोबार में 33 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या हो गई है, जिनमें से 16 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 1403 हो गया है, जिनमे 321 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, यहां 31 लोगों की मौत हो गयी है.

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की क्या स्थिति है, इसे समझने के लिए एक रिसर्च आई है. जिसके मुताबिक महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत काफी ज्यादा है और अभी भी बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में किस राज्य का प्रदर्शन बेहतर, आंकड़ों से समझिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×