ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मुंह दबाया, कपड़ा फाड़ा"- उज्जैन रेप सर्वाइवर ने पुलिस को सुनाई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

Ujjain Rape: जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ऑटो के नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बच्ची से रेपकांड ने (Ujjain Rape) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 12 साल की रेप सर्वाइवर खून से लथपथ मदद मांगती रही, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. मासूम मदद मांगते-मांगते उसी हालत में आठ किमी चलकर दंडी आश्रम पहुंची, जहां उसकी एक युवक ने मदद की और उसे पुलिस तक पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, एक अन्य ऑटो चालक को साक्ष्य छुपाने के आरोप में धारा 27 का आरोपी बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, वारदात से पहले नाबालिग बच्ची की 6 लोगों से मुलाकात हुई थी. इसमें 4 ऑटो चालक और दो राहगीर थे. पुलिस ने तीन ऑटो चालक से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस चौथे चालक के पास पहुंची. जांच के दौरान सामने आया कि चालक ने ऑटो के अंदर सबूतों से छेड़छाड़ की थी. इतना ही नहीं, उसने अपने ऑटो के नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ की थी. उसका फोन भी पिछले 24 घंटे से स्विच ऑफ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

भागने की कोशिश में आरोपी घायल, दो पुलिसकर्मी भी चोटिल

गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत सोनी है. वो नानाखेड़ा क्षेत्र का रहनेवाला है और ऑटो चलाता है. मुख्य आरोपी के खिलाफ 376 व पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया...

"घटनास्थल का मौका मुआयना कराने ले जा रहे थे, तभी आरोपी ने भागने की कोशिश की और दीवार से टकरा गया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. जिसके बाद आरोपी को पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची. भरत सोनी पर पहले से माधव नगर और थाना नानाखेड़ा थाने में दो मामला दर्ज हैं."

FIR में क्या और रेप सर्वाइवर ने क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, डायल 100 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक मानसिक रूप से कमजोर बच्ची के साथ किसी ने गलत काम किया है. जिसके बाद पुलिस रेप सर्वाइवर को थाने लेकर आई. बच्ची को ब्लीडिंग हो रही थी, इसलिए उसे चरक भवन अस्पताल उज्जैन ले जाया गया और वहां उसका इलाज करवाया गया.

25 सिंतबर यानी सोमवार को उज्जैन पुलिस ने FIR दर्ज किया. पुलिस को दिए बयान में रेप सर्वाइवर ने बताया...

"मैं उज्जैन के मंदिरों के आसपास घूमती रहती थी. जो भी मुझे खाने को कोई देता था, मैं खा लेती थी. कल रात को मैं बड़नगर के पास बैठी थी, तभी एक अनजान आदमी मेरे पास आया. उसने मेरा मुंह दबाया, फिर गला और मेर दबाने लगा. उसने मेरी कुर्ती फाड़ दी और प्राइवेट पार्ट को छूने लगा. उसने मेरे साथ गलत काम किया. मेरे प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा. जब मैंने चीखा तो उसने मेरे मुंह को हाथ से बंद कर दिया और उसके बाद वहां से भाग गया."

पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

27 सितंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से एक नाबालिग लड़की खून से लथपथ मदद मांगते दिखी, लेकिन लोगों ने उसे भगा दिया. घटना सोमवार (25 सितंबर) की सुबह 9:30 बजे की है. बच्ची लगभग 8 किलोमीटर से ज्यादा चलकर उज्जैन के मुरलीपुरा इलाके में स्थित दंडी आश्रम के सामने पहुंची, जहां पर आश्रम के 21 वर्षीय राहुल शर्मा ने उसकी मदद की थी और पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

मामले को लेकर उज्जैन पुलिस ने बताया था कि...

"अज्ञात लोगों ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसे दांडी गुरुकुल आश्रम के पास उज्जैन की सड़कों पर फेंक दिया."

इससे पहले, पुलिस ने पहले दावा किया था कि लड़की सही से जानकारी नहीं दे पा रही है. हालांकि, एफआईआर में उसका नाम और उसके पिता का नाम पूरा लिखा है, इतना ही नहीं, उसके साथ क्या हुआ है, वो भी जानकारी पूरी लिखी गई है.

पुलिस ने यह भी दावा किया था कि लड़की की भाषा के आधार पर वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाके की है, लेकिन अब यह पता चला है कि लड़की मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है.

आठवीं की छात्रा, पिता भी मानसिक कमजोर

रेप सर्वाइवर सतना के जैतवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. बच्ची और उसके पिता दोनों मानसिक रूप से कमजोर हैं. पीड़िता आठवीं की छात्रा है. बच्ची की मां उसे बचपन में ही छोड़कर जा चुकी है. उसके दादा ही उसका देखभाल करते थे. 24 सितंबर को उसके दादा बकरी चराकर लौटे तो वो घर पर नहीं मिली. उन्होंने आस-पड़ोस में खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद, उन्होंने 25 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसी बीच, मासूम सतना से उज्जैन पहुंच गई. हालांकि, वे कैसे उज्जैन पहुंची, अभी पता नहीं चला है. इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही है. वहीं, एक अन्य वीडियो में वो अर्धनग्न हालत में मदद मांगते दिख रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप सर्वाइवर का हुआ ऑपरेशन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लहूलुहान हालत में उसने आठ किमी का सफर तय किया. उसने मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. एक युवक ने बाद में उसकी मदद की. पुलिस के अनुसार, रेप सर्वाइवर का ऑपरेशन करवाया गया है. अब, उसकी हालत खतरे से बाहर है.

रेप सर्वाइवर को गोद लेंगे टीआई

उज्जैन नाबालिग दुष्कर्म मामले पर उज्जैन SP सचिन शर्मा ने बताया, "महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने यह फैसला लिया है कि वे बच्ची को गोद लेंगे और बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×