ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: कोरोना से मौत के बाद अस्पताल में 5 महिलाओं का हंगामा, अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रिटार्यड पीएसी अधिकारी की मौत पर परिवार की 5 महिलाओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल में हंगामा करने की वजह से सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. सेवानिवृत्त पीएसी के जवान शेरोमन सिंह की सोमवार शाम को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना की वजह से मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उनके परिवार की महिलाओं ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही के साथ-साथ समय पर ऑक्सीजन ना देने का आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने पर डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी.

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर, महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 332, 353, 323, 504, 506 और उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक की धारा 2ए और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत कवारसी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- कोविड: एक दिन में 3.23 लाख केस, 4 दिनों में पहली बार कम हुए आंकड़े

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 249 मौतें हो गईं, हालांकि पिछले दिनों से सोमवार को कुछ केसों में गिरावट दर्ज हुई है. बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 26719 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं.

सोमवार को यहां 4566 नए संक्रमित मिले, इस संक्रमण से अब तक 11414 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- UP में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 249 लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×