उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद (Ballia, UP) की बदहाल सड़कों की हालत की बानगी दिखाता एक वीडियो कैमरे में कैद हो गया. अब इसे संयोग कहें या प्रशासनिक विफलता को सामने लाने को उत्सुक किस्मत कि जब एक व्यक्ति रिपोर्टर को बता रहा था कि रोज सड़क पर 20 से अधिक रिक्शा पलट जाते हैं, तभी कैमरे के सामने ही ई-रिक्शा पलट गया.
दरसअल बलिया शहर के बलिया बांसडीह मार्ग का निर्माण पिछले 8 सालों से चल रहा है. सड़क निर्माण पूरा न होने की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें बारिश का पानी भर गया है. एक स्थानीय नागरिक सड़क की दुर्दशा पर अपना दर्द बयां कर रहा था तभी कैमरे के सामने ही सवारियों से भरा एक ई रिक्शा पानी भरे गड्ढे में पलट गया.
गड्ढे में ई रिक्शा पलटते ही अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद लोंगो ने किसी तरह से घायल लोंगो और ई रिक्शे को गड्ढे से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मानें तो इस निर्माणाधीन सड़क पर आए दिन ऐसी दुर्घटनायें होती रहती है पर PWD विभाग और उसके अधिकारी बेपरवाह होकर आंख मूंदकर सोये हुए हैं.
रिपोर्टर से बात करते हुए स्थानीय नागरिक ने आरोप लगाया कि किसी भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी को इसकी चिंता नहीं और, सारे सौतेलेपन का व्यवहार कर रहे हैं. हर दिन 20 से आदिक रिक्शा पलट रहे हैं, लोगों के हाथ-पैर टूट रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें दूसरे जगह रेफर करना पड़ता है.
(इनपुट- आदित्य कुमार वर्मा )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)